
0सेंट्रल जेल में बंदियों की क्षमता है- 2290
0 अभी जेल में बन्द है- 2875 बंदी

बिलासपुर। जेल प्रशासन ने केंद्रीय जेल विलासपुर एवं सभी सर्किल जेलों में जिला पुलिस बल की तर्ज पर क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। यह 12 सदस्यीय टीम जेल के अंदर मारपीट, चिकित्सा या किसी भी आपात स्थिति से निबटने तत्काल एक्शन लेगा।
2290 बंदियों की क्षमता वाले बिलासपुर केंद्रीय जेल में 2707 पुरुष और 168 महिला बंदियों समेत 2875 बंदी बन्द है। महिला और पुरुष खण्ड के अलग-अलग बैरकों में निवास करते है। जेल की चहारदीवारी के अंदर आये दिन हो हुड़दंग मारपीट जैसी वारदात बंदियों के बीच होने से जेलों के बिगड़ते माहौल को नियंत्रित करने जेल मुख्यालय के निर्देश पर कयूआरटी टीम का गठन किया गया है।
इसके अलावा केंद्रीय और इसके अधीन के सर्किल जेलों में हर माह मॉकड्रील का आयोजन किया जाकर सुरक्षा उपकरणों की टेस्टिंग भी की जा रही है।
000
खोमेश मंडावी
अधीक्षक केंद्रीय जेल विलासपुर छत्तीसगढ

