
बिलासपुर,,, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को वेतन विसंगति और निमितिकरण की मांग को लेकर शुक्रवार को फिर कलेक्टर के सामने जंगी प्रदर्शन किया! संघ ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा, की छत्तीसगढ़ सरकार भी मध्यप्रदेश सरकार की तरह अपने चुनावी वादों को पूरा कर कर्मचारियों को राहत प्रदान करे!
विपक्ष में रहते हुए जिन नेताओ ने वेतन विसंगति को दूर करने और सालो से विभिन्न विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को निमितिकरण करने का जो वादा किया था!
वे अब सरकार में मंत्री और महत्वपूर्ण दायित्व में है! वे अपने वायदों को पूरा करे!
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार उनके मांगो को पूरा नही करती है! तो वे सामूहिक विधानसभा मार्च करेंगे।

