ब्रेकिंग

सकरी वार्ड नम्बर 1 के पार्षद प्रत्याशी अमित ने रैली के साथ दाखिल किया नामांकन, कहा वार्ड का व्यवस्थित विकास और वार्ड वासियो के सुख दुख में सहभागिता निभाना मेरी प्राथमिकता रही है, और सदा रहेगी

बिलासपुर।  सकरी वार्ड नंबर 1 के कांग्रेस के अधिकृत पार्षद प्रत्याशी अमित भारते ने सकरी से कलेक्ट्रट तक रैली निकालकर कलेक्टोरेट में अपना नामंकन पत्र दाखिल किया।
पर्चा दाखिल करने के बाद बाहर निकले प्रत्याशी श्री भारते ने कहा कि वार्ड वासियो के लिए मूल भूत सुविधएं मुहैया कराना, वार्ड का व्यवस्थित विकास और वार्ड वासियो के सुख दुख में सहभागिता निभाना मेरी प्राथमिकता रही है, और सदा रहेगी।

अमित भारते

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries