0 4 साल तक लटकाया फंड, प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तब 1 साल में कराया भरपूर काम
0 जनसंपर्क में मिल रहा जोरदार जनसमर्थन और आशीर्वाद

बिलासपुर। वार्ड नंबर 33 गांधीनगर के भाजपा प्रत्याशी रंगानादम ने कहा कि कांग्रेस ने इन चार सालों में वार्ड की दुर्दशा कर दी, कोई काम नहीं किया केवल थूक में लड्डू बांधा। इसके चलते वार्ड की जनता नाराज थी प्रदेश में जैसे ही भाजपा सरकार आई उसके बाद इस 1 साल में इतना काम कराया कि लोग कह रहे हैं कि ये तो वे 20 साल में नहीं करा पाएंगे।
जनता भी समझ गई है कि डबल इंजन की सरकार को एक और इंजन की दरकार है, तभी शहर का व्यवस्थित विकास हो सकेगा। ये उनके बस की बात नही है।
घर-घर जाकर कहना पड़ा कि माताजी -पिता जी दीदी भैया हमारी सरकार नही थी संघर्ष ही कर सकते थे किये, उसके बाद इस 1 साल में इतना कम हुआ कि वार्ड के मतदाता दिल खोलकर आशीर्वाद और स्नेह दे रहे है।

लाइब्रेरी और पिंक टॉयलेट
भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्री नादम ने कहा कि गांधी चौक का इलाका एजुकेशन हब कहलाता है देश भर के विद्यार्थी यहां पढ़ने आते हैं। यहां उनके लिए एक वेलअपडेट लाइब्रेरी और पिंक टॉयलेट का निर्माण करा शिक्षा के माहौल को और बेहतर बनाने हर सम्भव प्रयास करेंगे।
उन्होंने वार्ड को स्मार्ट बना सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही। वही जनसम्पर्क में वार्ड की जनता से मिल रहे रुझान के सवाल पर पार्षद प्रत्याशी ने कहा कि मतदाता भाई-बहनों और बड़े बुजुर्गों का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद है आशा ही नही विश्वास है कि वार्ड के मतदाता भाई- बहन गुरुजन और बड़े बुजुर्ग उन पर विश्वास जताएंगे उन्हें और मेयर प्रत्याशी को बंपर वोटो से जिता फिर से भाजपा की नगर सरकार बनॉएँगे पूरा विश्वास है, क्योकि भाजपा कभी मतदातों को वोट बैंक नही बल्कि जनता जनार्दन मानती है।
रंगा नादम, भाजपा पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 33 गांधीनगर बिलासपुर

