0 कलेक्टर और आबकारी विभाग के संज्ञान में लाने की मीडिया से चर्चा

0 कहा.मधुबन रोड से शराब भट्टी हटाओ या महारानी स्कूल


बिलासपुर। वार्ड क्रमांक 36 बसंत भाई पटेल नगर के पूर्व भाजपा पार्षद और निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी उमेशचन्द्र कुमार ने कलेक्टर ,आबकारी विभाग और शासन से आग्रह किया कि या तो
मधुबन मार्ग से शराब भट्टी हटा दिया जाए या फिर महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल को ही वहां से कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए। यदि ऐसा नही क्या गया तो वे चुनाव के बाद वकर्ड के नागरिकों के साथ सड़क पर धरना प्रदर्शन करेंगे और शासन से मांग को मनवाने के लिए हर स्तर पर जाकर आंदोलन करेंगे। वे प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करेंगे।


पार्षद प्रत्याशी ने ऐन निकाय चुनाव के दौरान यह मुद्दा उठाकर शासन प्रशासन के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। अब शासन -प्रशासन को तय करना होगा कि उनके लिए बेटी बढ़ाओ बेटी बचाओ जरूरी है या फिर शराब भट्टी। पार्षद प्रतयाशी श्री कुमार ने बताया कि स्कूल और शराब भट्टी का रोड 1 ही है। इसी रॉड पर शराबी शराब के नशे में कए दिन हंगामा और गाली गलौच करते है। जिससे
नागरिक काफी परेशान है।शराब दुकान से सबसे ज्यादा परेशानी महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल की छात्राओं को हो रहा है। यहां पढ़ने वाली छात्राएं सुबह-शाम शराब भट्टी के कारण आने वाले असामाजिक तत्व और शराबियों के छींटाकशी के शिकार हो रहे हैं। पास में ही झोपड़पट्टी में निवास करने वाले और आवास क्वार्टर में रहने वाले वार्ड के नागरिक भी इस मुसीबत को बहुत दिनों से सामना कर रहे हैं। हुड़दंग करना यहां आए दिन की बात हो गई है।
श्री कुमार ने कहा कि वे शराब दुकान की खिलाफत नहीं कर रहे हैं मगर जिस जगह पर दुकान है उस जगह की परिस्थितियों को देखकर वहां से उसको हटाने की मांग कर रहे हैं। चुनाव के समय इस तरह की मांग पर उन्होंने कहा कि इसी समय क्षेत्र की महिलाएं और नागरिकों ने उनसे मांग की और कहा कि अगर शराब दुकान नहीं हटाई जाती है तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे,इसीलिए उन्होंने यह निर्णय ऐसे समय में लिया है।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedJuly 11, 2025फिर कार से बेरहमी से कुचलने से मासूम बछड़े की मौत और उसकी माँ का उसे चाटकर उठाने के प्रयास का करुण वीडियो वायरल, गौ सेवको ने वीडियो पेश कर सिटी कोतवाली में कराया एफआईआर
UncategorizedJuly 11, 2025बंदर के हाथ मे अस्तुरा जैसे हालात, युक्तियुक्तकरण के तहत 10 हजार स्कूलों को बंद कर 67 नई शराब दुकाने खोलने वाली सरकार का आर्डर कैंसल होने तक आप करेगी विरोध
UncategorizedJuly 11, 2025केंद्रीय राज्य मंत्री के काफिले को रोकने के मामले में तखतपुर पुलिस ने 12 छात्रों को किया गिरफ्तार, 5 वी से कॉलेज तक के छात्र है सभी, कांग्रेस ने कहा इस दमनकारी सरकार को जनता सिखायेगी सबक
UncategorizedJuly 11, 2025सेंट्रल जेल के सामने चाकू की नोंक पर हिंदूवादी गतिविधियों से दूर रहने की धमकी दे मा- बेटे से मारपीट, हिंदू संगठनों ने सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर घेरा सिविल लाइन
