
बिलासपुर । वार्ड नंबर 23 मदर टैरेसा नगर की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती गीता सीताराम जायसवाल ने कहा कि वार्ड के मतदाताओं का अच्छा सहयोग मिल रहा है जनादेश भी मिलेगा इसकी पूरी उम्मीद है ।
पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ जनसंपर्क पर निकली कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती जायसवाल ने कहा कि वार्ड में अभी तक लगभग साढ़े 9 करोड़ के विकास काम हुए हैं। नाली,सफाई, सड़क, बिजली पानी ये सब मूलभूत आवश्यकता है जो सतत चलते रहती है । मूलभूत समस्याओं को छोड़कर और कोई ऐसी बड़ी समस्या नही है, उन्होंने बताया कि उनके अलावा भाजपा आप और दो निर्दलीय समेत कुल पांच प्रत्याशी मैदान पर है और उनकी स्थिति स्ट्रांग है
उन्होंने बताया कि वार्ड में 8678 मतदाता है। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि वे उनका परिवार 30-35 साल से जनसेवा कर रहे और एक एक मतदाताओं से उनका सीधा संपर्क है इसलिए पूरी उम्मीद है कि मतदाताओं का आशीर्वाद और सहयोग मिलेगा और अभी भी मिल रहा है।
00 श्रीमती गीता सीताराम जायसवाल वार्ड नबर 23 मदर टेरेसा नगर बिलासपुर

