0 किया निगम चुनाव के बाद “वादा निभाओ आंदोलन” का ऐलान
0 अरपापार के चुनाव परिणाम कर देंगे नाराजगी सिद्ध


बिलासपुर। नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ने सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा कर अरपापार को पृथक् नगर निगम बनाने की मांग की है।
उन्होंने अरपापार नगर निगम के 22 वार्डों को अलग नगर निगम बनाने की मांग को फिर से दोहराते हुए कहा कि अभी चुनावी शोर अपने चरम पर है। पर अरपापार की जनता को सिर्फ झूठे आश्वासन दिए जा रहे। विकास से कोषों दूर उपेक्षा का दंश झेल रहे अरपापार वासियों को कब और कैसे अपना अधिकार मिलेगा ये समझ से परे है। उन्होंने स्थानीय विधायक से अपना वादा निभाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अरपापारवासियों की उपेक्षा और धोखे का खामियाजा सत्तारूढ़ पार्टी को नगरीय निकाय चुनाव में भुगतना पड़ेगा। चुनाव के परिणाम स्वयं ही सिद्ध कर देंगे Page जनता के साथ छलावा एवं वादाफरोशी का परिणाम क्या होता है। उन्होंने चुनाव के तत्काल बाद “वादा निभाओं आन्दोलन” करने आव्हान किया।

Author Profile

Latest entries
UncategorizedJune 14, 2025सकरी के पोड़ी धान खरीदी केंद्र में 63 लाख रुपये के धान की गफलत, संस्था प्रबंधक समेत 3 के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज
UncategorizedJune 13, 2025कार की टक्कर से घायल मासूम बच्ची को बिना किसी को सूचित किये ले गए इलाज कराने रास्ते मे हो गई मौत, शव को ठिकाने लगाने ले जाते बुजुर्ग पकड़ाया
BILASPURJune 13, 2025साबर की चोरी और सुई के जुर्माने की तर्ज पर कार्रवाई से नहीं रुकेगा रेत और अन्य खनिज का अवैध उत्खनन, रोज निकल रहा सैकड़ो हाइवा, कार्रवाई दिखा रहे 3-4 ट्रैक्टर
UncategorizedJune 13, 2025वेतन न मिलने से आक्रोशित एनएचएम कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप की वेतन दिलाने की मांग, नेताओ को भी दिलाया वायदा याद, दी आंदोलन की चेतावनी
