ब्रेकिंग

अमित ने कहा शहर विधायक अमर पूरा करे अपना वायदा,अरपापार सरकंडा को बनवाये अलग नगर निगम


0 किया निगम चुनाव के बाद “वादा निभाओ आंदोलन” का ऐलान
0 अरपापार के चुनाव परिणाम कर देंगे नाराजगी सिद्ध

बिलासपुर। नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ने सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा कर अरपापार को पृथक् नगर निगम बनाने की मांग की है।
उन्होंने अरपापार नगर निगम के 22 वार्डों को अलग नगर निगम बनाने की मांग को फिर से दोहराते हुए कहा कि अभी चुनावी शोर अपने चरम पर है। पर अरपापार की जनता को सिर्फ झूठे आश्वासन दिए जा रहे। विकास से कोषों दूर उपेक्षा का दंश झेल रहे अरपापार वासियों को कब और कैसे अपना अधिकार मिलेगा ये समझ से परे है। उन्होंने स्थानीय विधायक से अपना वादा निभाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अरपापारवासियों की उपेक्षा और धोखे का खामियाजा सत्तारूढ़ पार्टी को नगरीय निकाय चुनाव में भुगतना पड़ेगा। चुनाव के परिणाम स्वयं ही सिद्ध कर देंगे Page जनता के साथ छलावा एवं वादाफरोशी का परिणाम क्या होता है। उन्होंने चुनाव के तत्काल बाद “वादा निभाओं आन्दोलन” करने आव्हान किया।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries