
बिलासपुर। पूर्व मंत्री व नगर विधायक अमर अग्रवाल ने वार्ड नंबर 35 नागोराव शेष नगर जूना बिलासपुर में भाजपा पार्षद प्रत्याशी आशीष गुप्ता के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता शिव प्रताप साव ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रवेश किया तो नगर विधायक ने कहा आपने अच्छा किया इतने दिन पता नही कैसे आप असुरो के बीच रहे। असुरो के बीच देवताओं का क्या काम? आज आपके आने से गौरव की अनुभूति हुई।
स्वागत की औपचारिकता के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओ और मोहल्लेवासियों को संबोधित करते हुए बगैर कांग्रेस का नाम लिए कहा कि 5 साल में वो काम नही किये आपके सहयोग से मैं फिर विधायक बना। उन्होंने 5 साल से आवास के काम को रोककर रखा मालूम नही पैसा कहा किया हमारे समय की सड़कें नाली रखरखाव मागती है। वो भी नही कराया। उन्होंने कहा कि आप मेयर पद के प्रत्यासी पूजा विधानी और इस वार्ड के पार्षद पद के प्रत्याशी आशीष गुप्ता को जिताईए और भूल जाइए शहर के विकास की जवाबदारी मेरी है।
उन्होंने कांग्रेस नेता शिव प्रताप साव के समर्थकों सहित भाजपा प्रवेश पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि बड़े बजुर्ग कहते है कि गाय को लाना है तो बछड़े को ले आओ गाय भी आएगी इसीलिए पहले उनके पुत्र को फिर श्री सावजी का भाजपा में आना मेरे लिए गौरव की बात है।

