
0 कहां जा रहा हाड़तोड़ मेहनत करने वाले श्रमिको के पारिश्रमिक का पैसा
0 क्या 5 साल के बनवास के बाद लौटी नगर सरकार करेगी न्याय

बिलासपुर। तो क्या निगम के ठेकेदार प्लेसमेंट कर्मियों के पारिश्रमिक का पैसा ब्याज में चला रहे है। ये सवाल इसलिए उठ रहा कि निगम प्रशासन के अफसर कह रहे कि उन्होंने प्लेसमेंट कंट्रेक्टरों के सारे बिल क्लियर कर दिए है तो दर्जनों कर्मचारियों के 4 माह के पारिश्रमिक और पीएफ की राशि ऐसे कौन खा रहा यर बड़ा सवाल है। निगम प्रशासन की माने तो निगम में फंड की कोई कमी नही है, नियमित स्टाफ और अफसरों को हर माह की पहली तारीख को वेतन का भुगतान किया जा रहा है। प्लेसमेंट ठेकेदारों के सारे बिल भी क्लियर कर दिये गए है तो फिर हाड़तोड़ परिश्रम करने वाले प्लेसमेंट श्रमिको के पारिश्रमिक और पीएफ का पैसा जा कहा रहा। cgdna की टीम ने जब निगम के अतिक्रमण शाखा और पंप हाउस के प्लेसमेंट श्रमिको से चर्चा कि तो उनका कहना है कि 3 माह का पिछला और 1 माह का वर्तमान पारिश्रमिक उन्हें अभी तक नहीं मिला और तो और 4-6 माह से उनके पीएफ की राशि तक जमा नही कराई जा रही है।

हाड़तोड़ मेहनत के बाद भी सालो से प्लेसमेंट श्रमिको को पारिश्रमिक का नियमित भुगतान क्यो नही किया जा रहा ये समझ से परे है।
इससे सन्देह है कि ये ठेकेदार कही प्लेसमेंट श्रमिको के पारिश्रमिक का पैसा ब्याज पर तो नही चला रहे है।
क्योकि प्लेसमेंट ठेकेदारों द्वारा इससे पहले भी इनके पारिश्रमिक से 93 करोड़ का एडवांस घोटाले का भी मामला सामने आ चुका है। इतना ही नही इन बाहुबली ठेकेदारों ने जांच अधिकारी उपायुक्त के सख्ती बरतने पर तत्कालीन उपायुक्त का यहाँ से ट्रांसफर तक करा दिया।
भ्र्ष्टाचार को समूल नष्ट करने के दावे के साथ 5 साल के बनवास के बाद पुनः सता में आई भाजपा की नगर सरकार प्लेसमेंट ठेकेदारों पर क्या लगाम लगा पाएगी क्या हाड़तोड़ में करने वाले ठेका श्रमिको को अब हर माह उनका पारिश्रमिक मिलेगा ये बड़ा सवाल है।

