
बिलासपुर,,,, नशे के खिलाफ बिलासपुर की पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों के कारोबार से जुड़ी संपत्ति को फ्रीज कर दिया है! पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में श्याम श्रीवास और उनकी पत्नी सरोज श्रीवास की कुल ₹1.51 करोड़ की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया गया है! यह कार्रवाई “चेतना अभियान विरुद्ध नशा” के अंतर्गत की गई है! जिसका उद्देश्य मादक पदार्थों के कारोबार को जड़ से समाप्त करना है!

जब्त की गई संपत्तियाँ

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्रीवास दंपति की जब्त संपत्तियों में निम्न शामिल हैं!

ग्राम पांड में स्थित 20 डिसमिल कृषि भूमि, जिस पर एक पक्का ढाबा भवन निर्मित है!
ढाबे से बरामद की गई सामग्री:
दो आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक फ्रीज़
टीवी
तीन कूलर
6 सीटों वाला सोफा सेट
वॉटर प्यूरिफायर
एक चिड़ीमार बंदूक
यह सभी संपत्तियाँ नशीली दवाओं के अवैध व्यापार से अर्जित बताई गई हैं! और इन्हें कानून के दायरे में लाया गया है!
NDPS और आर्म्स एक्ट के तहत केस
श्याम श्रीवास पर पहले से ही NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) और आर्म्स एक्ट के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं! वहीं उनकी पत्नी सरोज श्रीवास पर भी NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज हैं! दोनों पूर्व में जेल यात्रा कर चुके हैं!
SAFEMA कोर्ट में पेश की गई संपत्तियाँ
पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक कुल 15 व्यक्तियों की लगभग ₹5.5 करोड़ की संपत्तियाँ SAFEMA (Smugglers and Foreign Exchange Manipulators Act) न्यायालय को भेजी गई हैं। इनमें से:
13 मामलों में संपत्तियों को SAFEMA कोर्ट ने वैध माना है।
1 मामला अभी विचाराधीन है।
जब्त की गई अन्य संपत्तियों में प्लॉट, वाहन, बैंक खाते, फिक्स्ड डिपॉजिट और बीमा पॉलिसियाँ शामिल हैं।
लगातार हो रही कार्रवाई
यह कोई पहली कार्रवाई नहीं है। बिलासपुर पुलिस ने पिछले महीनों में भी नशे के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाइयाँ की हैं, जिनमें:
16 किलो गांजा के साथ चार तस्करों की गिरफ्तारी
22 किलो गांजा की जब्ती शामिल है।
इन सभी मामलों में NDPS एक्ट के तहत आरोपियों पर कार्यवाही की गई है और जांच अभी भी जारी है!
बिलासपुर पुलिस की यह कठोर कार्यवाही यह संदेश देती है कि अब नशे के धंधे से अर्जित संपत्ति पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चाहे वो ज़मीन हो या घरेलू सामान, अब कुछ भी पुलिस की नज़र से बच नहीं सकता। “चेतना विरुद्ध नशा” अभियान के तहत पुलिस ने साफ कर दिया है कि अवैध धंधे के लिए कोई जगह नहीं है और समाज को नशे से मुक्त करना ही उनका लक्ष्य है।
Author Profile
Latest entries
UncategorizedJuly 9, 2025सिम्स अस्पताल के सामने चाकू लहराने वाला युवक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई
UncategorizedJuly 2, 2025पश्चिम बंगाल पुलिस की दखल से खुली डायरेक्ट डील की पोल, शिकायत पर अम्बिकापुर SP ने थानेदार और आरक्षक समेत 3 को किया सस्पेंड….
UncategorizedJuly 2, 2025मोपका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बाइक सवार से मारपीट कर शराब के पैसे मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार…
UncategorizedJuly 2, 2025महिला टॉयलेट मोबाइल रख अश्लील वीडियो बनाने वाला हेडमास्टर और संकुल समन्वयक गिरफ्तार, पुलिस कर रही आरोपी से पूछताछ…
