
बिलासपुर। जिला बार अधिवक्ता संघ के सदस्य अधिवक्ता साधना जायसवाल ने बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामला जमीन सबंधी बताया जा रहा। महिला अधिवक्ता ने अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ इसकी लिखित शिकायत एसपी रजनीश सिंह से कर करवाई की मांग की है।

ये बताई जा रही वजह
सीनियर अधिवक्ता साधना के मुताबिक सरकंडा के शिव घाट के पास उनकी जमीन है। शारदा मंदिर समिति और उनके बीच उस जमीन को लेकर राजस्व प्रकरण चल रहा विवाद इसी जमीन का है।
वही विधायक सुशांत शुक्ला ने बताया कि शिव घाट बैराज के पास की यह जमीन सार्वजनिक उपयोग की है। वे खुद दो बार कलेक्टर से इसकी शिकायत भी कर चुके है, उन्होंने इसकी जांच के लिए कमेटी भी गठित कर दी है।
अधिवक्ता साधना जायसवाल
विधायक सुशांत ने कहा मिथ्या आरोप
सुशांत शुक्ला, बेलतरा विधायक

