ब्रेकिंग

सेमरताल में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा आरंभ, 15 फरवरी तक होगा आयोजन

बिलासपुर। आदर्श ग्राम सेमरताल में विश्वकर्मा परिवार द्वारा स्व.राधा देवी और स्व. मथुरा देवी विश्वकर्मा की स्मृति में 7 से 15 फरवरी को श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है।


भागवत कथा के पहले दिन कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कथा व्यास हेमलता शर्मा, दिपका नंद सरस्वती और पण्डित मुरली मनोहर ने पहले दिन वेदी पूजन कराया। शनिवार से कथा व्यास द्वारा संगीतमय भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145