ब्रेकिंग

बिलासपुर के वार्ड नंबर 46 गणेश नगर में मतदान केंद्र के बाहर मचा बवाल, आपस मे भिड़े भाजपा- कांग्रेस के कार्यकर्ता

बिलासपुर। बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 46 गणेश नगर के मतदान केंद्र के गेट पर भाजपा,कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के जमावड़े के कारण वोटरों को आवागमन में दिक्कत हुई।

महिलाओं को भी भीड़ में फसना पड़ा जिससे चिल्ला चोट।मची और कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए जिसका वीडियो फुटेज भो सामने आया हैं।


दरअसल प्रत्याशी और उनके समर्थक गेट को ही घेरकर खड़े गए और भैया देख लेना कहने लगे। गहमा गहमी के बीच कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए देखते ही देखते दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं का हुजूम मतदान केंद्र के सामने आ गया, तनाव की सूचना पर जब पुलिस की टीम मौके पर पहुची तो वे एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने लगे।


माहौल बिगड़ते देख प्रत्याशियों ने किसी तरह समझाइस देकर शांत कराया। वही कुछ लोगो ने
पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए। मतदाताओं को कहना पड़ा कि हमें वोट डालने के लिए जाने दीजिये।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145