
0 मंगला रोड के स्कूल में सुबह सवा 10 बजे के करीब हुआ हादसा
0 निजी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर फिर उठे सवाल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अब निजी स्कूलों में भी बच्चों को पढ़ाना भी सेफ नही। मंगला रोड के सेंट पलोटी स्कूल के छात्राओं के बाथरूम में धमाके की खबर है, इस हादसे में 10 साल की बच्ची के बुरी तरह झुलसने की खबर है। झुलसी बच्ची को वही के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

बताया जा रहा कि स्कूल में परीक्षा चल रही थी, करीब सवा 10 बजे क्लास 4 की 10 वर्षीया छात्रा बाथरूम पहुची और पाइप लाइन का फलेश दबाया वैसे ही ये विस्फोट हुआ धमाका इतना जबरदस्त था कि विधायर्थियो और स्टाफ में अफरा- तफरी मच गई। माहौल शांत होने पर जब स्कूल के टीचरों की टीम ने अंदर जाकर देखा छात्रा फर्श पर पड़ी थी, बताया जा रहा कि इस हादसे में स्तुति नामक छात्रा का पैर, पीठ और बाल जला है जिसे आनन- फानन में सामने के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से एक सिल्वर पैकिंग का चिथड़ा भी मिला है जिससे सन्देह है कि विस्फोटक इसी में भरकर रखा गया है।
सन्देह है कि किसी ने लैब से यहाँ प्रेक्टिकल में लगने वाला सोडियम या अन्य लैब सामग्री रखी थी जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ। हादसे के बाद स्कूल प्रबन्ध का स्टाफ दौड़े- भागे हादसे की सूचना देने सिविल लाइन थाने पहुँचे।
ये धमाका क्यो और किसको निशाना बनाने के लिए किया गया था, या ये बच्चो की बदमाशी है ये जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

