बिलासपुर। लिंगियाडीह के प्रतिष्ठित नागरिक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता ठाकुर सुंदर सिंह का ( बड़े गौटिया ) 87 वर्ष को उम्र मे निधन हो गया है,उनका अंतिम संस्कार सोमवार को 12.30 बजे मधुबन मुक्तिधाम में किया जाएगा । वे नवभारत के पत्रकार किशोर कुमार सिंह के ससुरजी थे।