

बिलासपुर। सरकंडा इलाके ग्राम लगरा में गुरुवार रात रिकाउंटिंग की मांग को लेकर हो हंगामे के बाद भड़की हिंसा और पथराव मे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, वही कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई। पुलिस ने इस मामले में 14 नामजद समेत 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा कि ग्राम पंचायत लगरा में गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान के बाद मतो की गणना की गई। हार से आक्रोशित प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने मतगणना स्थल पर हंगामा करते हुए पुनर्मतगणना की मांग को लेकर हंगामा किया अधिकारियों से तीखी बहस भी हुई। देखते ही विवाद बढ़ गया और गुस्साए समर्थकों ने मतदान दल पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिस बल को भी नहीं बख्शा और उन पर जमकर पथराव किया इस हमले में 3 पुलिस कर्मी घायल हो गए पुलिस अफसरों ने भागकर जान बचाई। हमलावरों ने लाठी डंडे और पथराव कर कुछ गाड़ियों पर भी तोड़फोड़ की। पूरे घटनाक्रम के दौरान मतदान दल को बंधक बनाकर रखा गया।

इस हिंसा से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोग दहशत के कारण जान बचाने इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना पर पुलिस लाइन से मौके पर हालात को काबू करने अतिरिक्त पुलिस बल भेजना पड़ा। लगरा में हुई इस हिंसा ने जाहिर कर दिया कि चुनावों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। जब 3 चरण में चुनाव कराने के बाद ये स्थिति है तो वह नेशन वन इलेक्शन कैसे करा पाएंगे ये बड़ा सवाल है।
लगरा बनी पुलिस छावनी
इस हिंसक वारदात के बाद हमलावरों की धरपकड़ के लिए गाँव मे पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस हमले में शामिल ग्रामीणों को ढूंढ- ढूंढकर पकड़ रहीं है।

