
0बोले स्थिति को नियंत्रित करने कर रहे प्रयास
0 कह रहे लोग बिलासपुर नगर निगम में कुछ भी सकता है
0 जब डीजल- पेट्रोल में इतना कमाल तो मेंटेनेंस में कितना माल*

बिलासपुर। नगर निगम के वाहन शाखा के वाहनों के डीजल-पेट्रोल की खपत के आंकड़े चौकाने वाले है। नगर निगम के वाहन शाखा के रिकार्ड की माने तो मई माह में निगम के वाहन 68 लाख 49 हजार 438 रुपये का डीजल- पेट्रोल पी गए। वो भी तब जब सफाई और निर्माण के कार्य ठेके पर है।
है न चौकाने वाली बात पूर्ववर्ती भाजपा शासन ने सफाई, निर्माण, कचरे के उठाव और सम्पूर्ण निदान के अलावा राजस्व वसूली तक का काम अलकरहा अंग्रेजी नाम वाले दीगर प्रान्त की कम्पनियों को दे रखा है। राजस्व वसूली का काम हाल ही में रांची के स्पैरो लिमिटेड से वापस ले लिया गया। सफाई और कचरे के सम्पूर्ण निदान का दावा करने वाली कम्पनियों को हर माह लगभग 10 लाख से अधिक भुगतान भी किया जा रहा।
ऐसे में सवाल यह उठ रहा कि फिर एक माह में 68 लाख 50 हजार रुपये का 59 हजार 218 लीटर डीजल और 11 लाख 673 लीटर पेट्रोल कहां जा रहा निगम के वाहन शाखा के रिकॉर्ड के मुताबिक ये आंकड़ा माह मई 2024 का है। निगम के वाहन बेड़े में 193 वाहन बताए जा रहे।
जैसे बो दिया धनियां

निगम के पम्प हाउस में खड़ी गाड़ियों के रखरखाव के क्या हाल है अब इन तस्वीरों में आप खुद देख लीजिए। डंपर के डाले में ऐसा लग रहा कि किसी ने धनिया उगाया है। तो मिनी पोकलेन नार वाले पौधे का ढेकरा बना है। पूरा पोकलेन हरे-भरे नार से अटा है। इसके बावजूद भी कई वाहनों की पर्ची कट रही ऐसी भी चर्चा है।
डबल पर्ची का फंडा
कुछ विभागों में तो सालों से डबल और तिबल पर्ची चल रही है जबकि ऐसा कुछ काम धरातल पर तो बिल्कुल दिखाई नही दे रहा।
ठेकेदारों की बेगारी चर्चा में
निगम के कुछ अफसरों द्वारा निगम के वाहन और अमले से ठेकेदारों की बेगारी कराने के एक-दो नही कई मामले और खबरे सामने आ चुके है।पिछले दिनों तो इसी बेगारी के विवाद में वाहन चालको ने हड़ताल भी की थी। इसी हड़ताल में ठेका कर्मियों के पारिश्रमिक में 93 करोड़ के एडवांस घोटाले का मामला भी सामने आया। जिस जांच अधिकारी ने जांच कर मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई के लिए कागजी कार्रवाई कर दबाव बनाया तो मजबूत ठेकेदारों ने उनका तबादला ही करा दिया और उस समय दबाव में आकर श्रमिको को बढाकर दी जा रही राशि ठेकेदारों ने फिर अंदर कर ली और पुराने ढर्रे पर आ गए।
00
आपका कहना सही है, जैसे विभागों और जोन कार्यालयों से डीजल-पेट्रोल की पर्ची काटकर भेजी जा रही वैसे निगम के पेट्रोल पंप से वाहनों को डीजल-पेट्रोल दिया जा रहा। अब पर डे की खपत में 26-27 सौ लीटर की कमी आई है स्थिति को नियंत्रित करने प्रयास किया जा रहा।
000
राजकुमार मिश्रा
एस ई एवं वाहन शाखा व पेट्रोल पंप प्रभारी, नगर निगम बिलासपुर

