
0 विष्णुदेव सरकार की एक साल पूरा होने पर गिनाई सरकार की उपलब्धियां
0 कहा नो टेंशन धान खरीदी कानून व्यवस्था को स्थिति कांग्रेस सरकार से बेहतर

बिलासपुर।विष्णु देव सरकार के 1 साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाने पहुचे डिप्टी सीएम अरुण साव दारू मुर्गे के चलन और सुशासन के सवाल पर घिरे तो प्रेस वार्ता ही खत्म करने की घोषणा कर चलते बने!
सरकार के 1 साल पूर्ण होने पर शनिवार को सर्किट हाउस में ताम झाम के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया! उप मुख्यमंत्री के साथ मंच पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल समेत अन्य जन प्रतिनिधि और कलेक्टर एसपी मौजूद रहे! उप मुख्यमंत्री ने धान, किसान, बोनस, महतारी वंदन, मोदी की गारंटी, मुफ्त राशन, पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिलाने, नक्सली उन्मूलन नई शिक्षानीति और मेडिकल के क्षेत्र में अपनी उपलब्धिया गिनाई!
साथ ही अपराध पर नियंत्रण का दावा भी किया! जब पत्रकार दीर्घा से सवाल पूछे गए! कि थाने में FIR के लिए रेप पीड़िता से दारू मुर्गा मांगना और बैंक में लोन पास कराने के लिए 38 हजार का मुर्गा पार्टी लेना क्या यही सुशासन है! तो उन्होंने यह कह कर प्रेस वार्ता खत्म करने की घोषणा कर दी! कि मामला उनके संज्ञान में नही है! आप विस्तृत जानकारी दीजिये! कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब है कि हाल ही मे छत्तीसगढ़ के जशपुर से अपनी पत्नी के साथ हुए रेप के मामले की एफआईआर कराने थाने पहुचे पीड़ित से थाने में पुलिस द्वारा रिश्वत में कैश और दारू मुर्गे की मांग करने का मामला सामने आया था, इसके बाद मस्तूरी क्षेत्र के एक कृषक का मुर्गी फार्म का लोन पास कराने के एवज में किसान से हर रविवार मुर्गा पार्टी लेने का आरोप बैंक के प्रबंधक पर भी लगा पर मंत्रीजी को कुछ मालूम ही नही है उन्होंने खुद बताया।

