
बिलासपुर,,,, धर्म नगरी रतनपुर में मंगलवार को दो नाबालिगों द्वारा चाकू की नोक पर मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है! यह घटना मन्दिर परिसर के पास हुई, जहां आरोपियों ने दो नाबालिगों से मोबाइल लूट लिए और विरोध करने पर चाकू से मारने की धमकी भी दी! पीड़ित किशोरों ने तत्परता दिखाते हुए रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई! और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की! पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा और लूटे गए मोबाइल भी बरामद किए! लेकिन मामला एक और चौंकाने वाली बात सामने आई! जहाँ रतनपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग थे! और इस कारण थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया! पुलिस के अनुसार, पीड़ित पक्ष ने भी कोई कानूनी कार्यवाही की इच्छा नहीं जताई थी! इसलिये आरोपियों को बिना कोई कठोर कार्यवाही किए रिहा कर दिया गया! इस मामले में पुलिस ने केवल मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को जप्त किया!

सूत्रों के अनुसार, यह दोनों आरोपी उसी क्षेत्र के रहने वाले थे! और इनमें से एक पहले भी मारपीट के मामलों में लिप्त था! इस घटना के बाद भी नाबालिगों को बिना किसी सख्त कार्यवाही के रिहा कर दिया गया! सवाल यह उठता है! कि पुलिस ने चाकू की बरामदगी क्यों नहीं की और यह जानने की कोशिश क्यों नहीं की कि नाबालिगों के पास चाकू आया कहां से!

रतनपुर पुलिस की यह लापरवाही और आरोपी नाबालिगों के खिलाफ कार्रवाई न करना एक बार फिर पुलिस पर सवाल उठाते हैं! अब इस मामले में उच्च अधिकारियों का बयान ही यह स्पष्ट कर पाएगा कि नाबालिगों को किसके निर्देश पर और क्यों बिना किसी सख्त कार्यवाही के रिहा किया गया!
Author Profile
Latest entries
UncategorizedNovember 18, 2025बिलासपुर प्रेस क्लब चुनाव निरस्त, कलेक्टर को राजपत्रित अधिकारियो की निगरानी में फिर चुनाव कराने निर्देश, राघवेंद्र सभा भवन परिसर में विकास पैनल ने पटाखे फोड़ मिठाई बांट मनाया जश्न…
UncategorizedNovember 17, 2025व्यापार विहार दारू भट्टी में दे दनादन, दो पक्ष आपस मे बाहर भिड़े दबंगई का वीडियो वायरल….
UncategorizedNovember 16, 2025शहर समेत अंचल भर में रही रावत नाच महोत्सव की धूम, लालबहादुर शास्त्री स्कूल में हुआ मुख्य आयोजन, परसदा का रावत नाच दल रहा अव्वल…
UncategorizedNovember 14, 2025100 करोड़ के बकायादार वेलकम डिस्लरी संचालक को शराब घोटाले के आरोप में रांची के ACB टिम ने किया गिरफ्तार, देर रात सिटी कोतवाली में लगा रहा उनके समर्थकों और करीबियों का मजमा…

