ब्रेकिंग

भौजी का जादू चल गया, तेलीपारा – ज्वाली पुल वैकल्पिक मार्ग के जिन अवैध निर्माणकर्ताओ को जारी किया गया था नोटिस वहाँ अब धड़ल्ले से चल रहा लेंटर ढलाई का काम


0 निगम के भवन शाखा पर लगातारनलग रहा रसूखदारों के इशारे पर कार्रवाई का आरोप

0 वैध- अवैध की थैली लेकर घूम रहे बाबा भूसरूंग

बिलासपुर। न्यायधानी के नगर नगम के नोटिस की कितनी औकात है आप भी देख लीजिए, ज्वाली पुल के पास नाले के किनारे करीब माह भर पूर्व जॉन कमिश्नर और भवन शाखा अधिकारी ने अवैध निर्माण बता जिस भवन निर्माता को नोटिस जारी किया था, सोमवार को यहां लेंटर की ढलाई करा रहा। आसपास के लोगो कह रहे भौजी का जादू चल गया?

करीब एक माह पूर्व नगर नगम प्रशासन ने ज्वाली पुल के पास नाले के किनारे बिना अनुमति कराये जा रहे निर्माण को लेकर करीब आधा दर्जन भवन निर्माताओं को नोटिस जारी किया और एक्सीवेटर से उनके भवन का मलबा समेट कर चले आये, कहा गया और अब भी कह रहे निर्माण अवैध है कार्रवाई की जाएगी। पर आज तक निगम के अफसर यहाँ कार्रवाई के लिए लौटकर नही आये सभी 6 अवैध निर्माताओं द्वारा धड़ल्ले से निर्माण कराया जा रहा। बताया जा रहा कि इनमें से ज्यादातर लोग निगम के एक नेता के रिश्तेदार है सेटिंग हो गई अब कुछ नही होने का।

एक ने कहा  बढ़ गया रे

इस खबर के कवरेज के दौरान एक व्यक्ति ने कहा आप लिखते रहिये कुछ होने का नई, केवल रेट बढ़ जाएगा,इसको लेकर वहां मौजूद लोगों में जमकर चर्चा रही।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries