

बिलासपुर,,,स्वास्थ्य न्याय यात्रा के हिट होने के बाद कांग्रेस ने समझ लिया कि अब पब्लिक के पास जाना पड़ेगा। यही वजह है कि कांग्रेस ने अब भीषण गर्मी में बिजली, पानी, के संकट से जूझ रहे नागरिको की समस्याओं को कांग्रेस ने एक बार फिर 14 मई को आंदोलन का ऐलान किया है! इसी विषय को लेकर सोमवार को कांग्रेस भवन में जिला और शहर कांग्रेस की बैठक हुई! जिसमें आंदोलन की रूप रेखा तय की गई!

बैठक के दौरान कांग्रेस नेता राकेश शर्मा, महेश दुबे, राजेश पांडेय, समेत अन्य नेताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सुबह, दोपहर, शाम, रात कभी भी बिजली ठप हो जा रही है! नागरिको को रतजगा करना पड़ रहा है! भीषण गर्मी में बार बार बिजली ठप होने से लोग बेहद परेशान है! ऊपर से गर्मी के कारण जगह जगह बोर सूखने से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है! लोगो को पानी का केन खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है! जिम्मेदार अफसर उन गंभीर समस्याओं पर ध्यान नही दे रहे है! कि ये समस्या जान बूझ कर पैदा की जा रही है! या उद्योगपतियो को लाइन लास के बहाने बिजली आपूर्ति कर शहरवासियों को जान बूझ कर परेशान किया जा रहा है! वही लंबे समय से विधुत वितरण कंपनी ने घटिया विद्युत उपकरणों को सप्लाई का आरोप लग रहा है! इन्ही सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस द्वारा 14 मई को निगम कार्यलय का घेराव कर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा, बैठक में कांग्रेस जन और अनुसांगिक संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे,,,,।

Author Profile

Latest entries
UncategorizedJune 14, 2025सकरी के पोड़ी धान खरीदी केंद्र में 63 लाख रुपये के धान की गफलत, संस्था प्रबंधक समेत 3 के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज
UncategorizedJune 13, 2025कार की टक्कर से घायल मासूम बच्ची को बिना किसी को सूचित किये ले गए इलाज कराने रास्ते मे हो गई मौत, शव को ठिकाने लगाने ले जाते बुजुर्ग पकड़ाया
BILASPURJune 13, 2025साबर की चोरी और सुई के जुर्माने की तर्ज पर कार्रवाई से नहीं रुकेगा रेत और अन्य खनिज का अवैध उत्खनन, रोज निकल रहा सैकड़ो हाइवा, कार्रवाई दिखा रहे 3-4 ट्रैक्टर
UncategorizedJune 13, 2025वेतन न मिलने से आक्रोशित एनएचएम कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप की वेतन दिलाने की मांग, नेताओ को भी दिलाया वायदा याद, दी आंदोलन की चेतावनी
