ब्रेकिंग

बेलतरा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर लगाम लगाने का दावा फेल, सत्ता आई तो टीएनसी और रेरा को ठेंगा दिखा दरबारी  निगम के एमआईसी सदस्य खुद बिल्डर और अफसर के साथ मिल करा रहै कच्ची प्लाटिंग

0 जनसेवा का दावा, चर्चित एमआईसी सदस्य को ठेकेदारी के बाद अब अवैध प्लाटिंग का धंधा भाया,

0 कोई जंगल तो कोई पहाड़ में सब लगे अपने अपने जुगाड़ में,

बिलासपुर । बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाने का दावा फेल हो गया। बेखौफ भू-माफिया शहर के बीचो- बीच कच्ची प्लाटिंग कर रहे है। इस अवैध प्लाटिंग में सरकंडा क्षेत्र के एक भाजपा नेता और एमआईसी सदस्य का नाम आ रहा है। मामला गीतांजलि सिटी से लगे भूखण्ड का है। बिल्डर और एमआईसी मेम्बर ने कालोनी की गलियों के बाउंड्रीवाल को तोड़कर कई रास्ते निकालकर कालोनीवासियो की मुसीबत बढ़ा दी है। भाजपा नेता रेरा – टीएनसीए को ठेंगा दिखा छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर जमीन को बेच रहे है। इससे शासन को जहां लाखों रुपए के राजस्व की क्षति हो रही वही नेताओ के पिछलग्गू भूमाफिया अवैध प्लाटिंग कर अपना घर भर रहे है।

जमीन की दलाली में इफरात पैसा है, सरकार अपनी है फिर टेंशन क्या नए- नए भूमाफिया अरपा पार गीतांजलि सिटी फेस 1 से लगे भूखण्ड पर मुरूम रोड की रेखा खींच टुकड़ों में काटकर जमीन बेच रहे है, खरीददार जीवन भर की जमा पूंजी लगा फंस रहे है, उन्हें दिक्कत तब होगी जब यहां मकान बनवाकर रहने वालों को निगम की सुविधा नहीं मिलेगी। क्योकि गार्डन और मूलभूत सुविधाएं तो दूर ये यहां सड़क और नाली के लिए जगह तक नहीं छोड़ेंगे सिर फुटव्वल होगी।

चूंकि मामला नेताजी के दरबारी का है इसलिए नगर निगम और राजस्व विभाग के अफसर यहां हाथ डालने साहस नही कर रहे जानकारी तो सबको है। नही तो
कई जगहों पर कार्रवाई कर निगम ने प्रशासन ने सीसी रोड और बाउंड्री वाल तोड़वाया है।

90 डिसमिल जमीन का भी लोचा

यहाँ एक और बड़ा लोचा फंसा पड़ा है, खबर है कि लोकेदार निगम के अफसर को उबारने के लिए भी लाटा फांदा किया जा रहा। बताया जाता है कि अफसर ने यहाँ 90 डिसमिल जमीन का फांदा पिचका तो स्लटा लिया पर इस जमीन से आवागमन के लिए रास्ते का कोई जुगाड़ नही बैठ रहा है। बिल्डर और एमआईसी सदस्य ने अफसर को भी लपेटे में लेकर पूरा लफड़ा एकसाथ निबटाने जुगत लगाई पर बगल जमीन वाला रास्ता देने तैयार ही।नही, जिसके कारण पंगा बढ़ता ही जा रहा। जमीन मालिक को नोटिस से लेकर टेबल में बिठाने सब जतन किये जा रहे मांडवाली बादशाह को भी खांचे में ले लिया गया है, कहा जा रहा कि अब मांडवाली का चांस है।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries