ब्रेकिंग

भीषण गर्मी में बिजलीं बार- बार बिजलीं ठप करने से भड़क रहा आक्रोश, कांग्रेस का निगम मुख्यालय घेराव और प्रदर्शन बुधवार को

बिलासपुर विद्युत वितरण कम्पनी के अफसरों की लचर कार्यप्रणाली के चलते भीषण गर्मी में नागरिकों को बिजलीं – पानी के संकट की दोहरी मार झेलनी पड़ रही। 24 घण्टे में कई बार बिजलीं ठप होने से लोगो में आक्रोश पनपने लगा हैं। आमजन आंदोलित है कांग्रेस ने तो बिजली और पानी की समस्या को लेकर बुधवार को निगम कार्यालय के घेराव और कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपने का ऐलान तक कर दिया है।
आरोप है कि घटिया ट्रांसफार्मर और अमानक उपकरण सप्लाई, लाइन लॉस के नाम पर आमजन की बिजलीं कटौती कर उधोगपतियों को बिजलीं आपूर्ति करने के कारण यह संकट पिछले 4-5 साल से खड़ा हुआ इससे पहले बिलासपुर में ऐसा कभी नही हुआ। लोग पूछ रहे 5-5, 6-6 घण्टे बिजलीं ठप कर साल में दो बार मेंटेनेंस करने के बाद भी हल्की आंधी बारिश से बिजलीं ठप हो जा रही तो ऐसे मेंटेनेंस का क्या फायदा। अब तो हद ही हो गई बिना आंधी बारिश के भी रात 12-1 बजे तो कभी सुबह 6-7 बजे अचानक बिजलीं बन्द कर दी जा रही है जिससे लोगो की नींद हराम हो गई है लोगो को रतजगा करना पड़ रहा। लोग पूछ रहे कि जैसे मंत्री नेताओ और अफसरों के घर निर्बाध बिजलीं सप्लाई हो रही ऐसे आम नागरिकों को बिजलीं कब मिलेगी, पिछले शनिवार को बिजलीं ठप होने पर आक्रोशित नागरिकों ने पूर्व मंत्री और नगर विधायक का रौशनी से जगमग बंगला ही घेर दिया था।

विजय पाण्डेय, अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बिलासपुर
संजय अग्रवाल, कलेक्टर बिलासपुर

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries