ब्रेकिंग

जुझारू और कर्मठ, पानी तक नही पिला पा रहे पार्षद, ये हाल है तिफरा वार्ड नंबर 5 का, नाले में बाल्टी रख पीने का पानी भर रहे रहवासी भड़क रहा आक्रोश

बिलासपुर । तिफरा वार्ड नंबर 5 में भीषण गर्मी में पानी के लिए हाहाकार मचा है। निगम प्रशासन और जनता के चुने पार्षद नागरिकों को पानी तक नही पिला पा रहे। बेहद शर्मनाक स्थिति है महिलाएं नाली के अंदर बाल्टी रखकर पीने का पानी भरने विवश है।

ये तस्वीरें तिफरा जोन क्रमांक-2 के कार्यालय के पीछे कुंदरापारा की है। जैसे ही सीजीडीएनए की टीम मौके पर पहुँची जॉन कार्यालय से चंद कदम की दूरी का ये नजारा देखकर स्तब्ध रह गई।

महिला नाली के अंदर बाल्टी रखकर पीने का पानी भर रही थी। वही पर एक ठप हैंड पम्प दिखा पूछने पर मोहल्ले वासियो ने बताया कि ये हैंडपंप महीनों से बन्द पड़ा है, पाइप लाइन में भी पानी का फोर्स कम होने के कारण पर्याप्त पानी नही मिल रहा।

थोड़ा आगे बढ़ने पर एक गली का नजारा और चौकाने वाला था, यहाँ के रहवासियों ने जगह- जगह से दो इंची मोटे पाइप को को सुम्बा से गोल छेद कर उसी में पाइप लाइन लगा यहाँ भी नाली के अंदर बाल्टी रख पीने और निस्तारी का पानी भरते दिखे।

नागरिकों ने बताया कि बीच मे यहाँ बस्ती में पानी ही नही आ रहा था अब आ रहा तो एक तो धार पतली है दूसरा जल्दी बन्द हो जा रहा जिसके चलते पानी पर्याप्त नही मिल रहा। भीषण गर्मी में जलसंकट के चलते तिफरा ही नही पूरे शहर में पानी की यही स्थिति है, रही सही कसर बिजलीं की अनिश्चितता ने पूरी कर दी है, बिजलीं कभी भी ठप हो जा रही है।

आप भी सुनिए क्या कह रहे परेशान नागरिक

गायत्री साहू
राजेश्वरी साहू
देव कुमारी

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries