
बिलासपुर । तिफरा वार्ड नंबर 5 में भीषण गर्मी में पानी के लिए हाहाकार मचा है। निगम प्रशासन और जनता के चुने पार्षद नागरिकों को पानी तक नही पिला पा रहे। बेहद शर्मनाक स्थिति है महिलाएं नाली के अंदर बाल्टी रखकर पीने का पानी भरने विवश है।

ये तस्वीरें तिफरा जोन क्रमांक-2 के कार्यालय के पीछे कुंदरापारा की है। जैसे ही सीजीडीएनए की टीम मौके पर पहुँची जॉन कार्यालय से चंद कदम की दूरी का ये नजारा देखकर स्तब्ध रह गई।


महिला नाली के अंदर बाल्टी रखकर पीने का पानी भर रही थी। वही पर एक ठप हैंड पम्प दिखा पूछने पर मोहल्ले वासियो ने बताया कि ये हैंडपंप महीनों से बन्द पड़ा है, पाइप लाइन में भी पानी का फोर्स कम होने के कारण पर्याप्त पानी नही मिल रहा।


थोड़ा आगे बढ़ने पर एक गली का नजारा और चौकाने वाला था, यहाँ के रहवासियों ने जगह- जगह से दो इंची मोटे पाइप को को सुम्बा से गोल छेद कर उसी में पाइप लाइन लगा यहाँ भी नाली के अंदर बाल्टी रख पीने और निस्तारी का पानी भरते दिखे।
नागरिकों ने बताया कि बीच मे यहाँ बस्ती में पानी ही नही आ रहा था अब आ रहा तो एक तो धार पतली है दूसरा जल्दी बन्द हो जा रहा जिसके चलते पानी पर्याप्त नही मिल रहा। भीषण गर्मी में जलसंकट के चलते तिफरा ही नही पूरे शहर में पानी की यही स्थिति है, रही सही कसर बिजलीं की अनिश्चितता ने पूरी कर दी है, बिजलीं कभी भी ठप हो जा रही है।
आप भी सुनिए क्या कह रहे परेशान नागरिक –
Author Profile

Latest entries
UncategorizedJune 14, 2025सकरी के पोड़ी धान खरीदी केंद्र में 63 लाख रुपये के धान की गफलत, संस्था प्रबंधक समेत 3 के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज
UncategorizedJune 13, 2025कार की टक्कर से घायल मासूम बच्ची को बिना किसी को सूचित किये ले गए इलाज कराने रास्ते मे हो गई मौत, शव को ठिकाने लगाने ले जाते बुजुर्ग पकड़ाया
BILASPURJune 13, 2025साबर की चोरी और सुई के जुर्माने की तर्ज पर कार्रवाई से नहीं रुकेगा रेत और अन्य खनिज का अवैध उत्खनन, रोज निकल रहा सैकड़ो हाइवा, कार्रवाई दिखा रहे 3-4 ट्रैक्टर
UncategorizedJune 13, 2025वेतन न मिलने से आक्रोशित एनएचएम कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप की वेतन दिलाने की मांग, नेताओ को भी दिलाया वायदा याद, दी आंदोलन की चेतावनी
