0 महंगाई की मार से पहले ही कराह रहे उपभोक्ताओं को अजाहे मार रहा विद्युत वितरण कम्पनी

0 कह रहे लोग वही घर उतनी ही बिजलीं और उपकरण फिर कैसे आ रहा अनाप- शनाप बिल


बिलासपुर। विद्युत वितरण कम्पनी उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजलीं आपूर्ति करने व्यवस्था बनाने के बजाय स्मार्ट मीटर और चिप सिस्टम का चोचला लाकर भीषण गर्मी में बिजलीं संकट और डबल बिजलीं बिल की दोहरी मार दे रहा। लोग कह रहे कि इससे बेहतर तो कांग्रेस शासनकाल था बिजलीं बिल हाफ था। अब तो बिजलीं है नही और दुगना बिल आ रहा है, वे खाये, पहने बच्चो को पढ़ाये कि केवल बिजलीं का बिल पटाने के लिए कमाए।


जिन घरों में पहले 1000-1200 रुपये बिजलीं बिल आता था वहाँ अब डबल बिल आ रहे, कई उपभोक्ताओं के घरों में तो रिकार्ड तोड़ 7-7, 8-8 हजार रुपये का बिल आ रहा वो पूछ रहे कि वहीँ घर है उतनी ही बिजलीं और विद्युत उपकरण का यूज कर रहे फिर उनके घरों में फैक्ट्री की तरह बिल क्यो आ रहे है, उन्होंने घर मे कौन सा उद्योग लगा रखा है। वो भी तब जब 24 घण्टे में बिन आंधी बारिश कई बार बिजलीं ठप हो जा रही है। कभी आधी रात को तो कभी तड़के 4-5 बजे बिजलीं ठप होने से नींद पूरी नही हो रही जिसका असर उनकी सेहत पर पड़ रहा, डॉक्टरो से इलाज और दवाइयों में और खर्च हो रहा है।
क्या कह रहे उपभोक्ता
Author Profile

Latest entries
UncategorizedJune 14, 2025सकरी के पोड़ी धान खरीदी केंद्र में 63 लाख रुपये के धान की गफलत, संस्था प्रबंधक समेत 3 के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज
UncategorizedJune 13, 2025कार की टक्कर से घायल मासूम बच्ची को बिना किसी को सूचित किये ले गए इलाज कराने रास्ते मे हो गई मौत, शव को ठिकाने लगाने ले जाते बुजुर्ग पकड़ाया
BILASPURJune 13, 2025साबर की चोरी और सुई के जुर्माने की तर्ज पर कार्रवाई से नहीं रुकेगा रेत और अन्य खनिज का अवैध उत्खनन, रोज निकल रहा सैकड़ो हाइवा, कार्रवाई दिखा रहे 3-4 ट्रैक्टर
UncategorizedJune 13, 2025वेतन न मिलने से आक्रोशित एनएचएम कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप की वेतन दिलाने की मांग, नेताओ को भी दिलाया वायदा याद, दी आंदोलन की चेतावनी
