ब्रेकिंग

भीषण गर्मी में बत्ती गुल स्मार्ट मीटर चालू, डबल और भारी भरकम बिल तोड़ रही उपभोक्ताओं की कमर

0 महंगाई की मार से पहले ही कराह रहे उपभोक्ताओं को अजाहे मार रहा विद्युत वितरण कम्पनी


0 कह रहे लोग वही घर उतनी ही बिजलीं और उपकरण फिर कैसे आ रहा अनाप- शनाप बिल

बिलासपुर। विद्युत वितरण कम्पनी उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजलीं आपूर्ति करने व्यवस्था बनाने के बजाय स्मार्ट मीटर और चिप सिस्टम का चोचला लाकर भीषण गर्मी में बिजलीं संकट और डबल बिजलीं बिल की दोहरी मार दे रहा। लोग कह रहे कि इससे बेहतर तो कांग्रेस शासनकाल था बिजलीं बिल हाफ था। अब तो बिजलीं है नही और दुगना बिल आ रहा है, वे खाये, पहने बच्चो को पढ़ाये कि केवल बिजलीं का बिल पटाने के लिए कमाए।

जिन घरों में पहले 1000-1200 रुपये बिजलीं बिल आता था वहाँ अब डबल बिल आ रहे, कई उपभोक्ताओं के घरों में तो रिकार्ड तोड़ 7-7, 8-8 हजार रुपये का बिल आ रहा वो पूछ रहे कि वहीँ घर है उतनी ही बिजलीं और विद्युत उपकरण का यूज कर रहे फिर उनके घरों में फैक्ट्री की तरह बिल क्यो आ रहे है, उन्होंने घर मे कौन सा उद्योग लगा रखा है। वो भी तब जब 24 घण्टे में बिन आंधी बारिश कई बार बिजलीं ठप हो जा रही है। कभी आधी रात को तो कभी तड़के 4-5 बजे बिजलीं ठप होने से नींद पूरी नही हो रही जिसका असर उनकी सेहत पर पड़ रहा, डॉक्टरो से इलाज और दवाइयों में और खर्च हो रहा है।
क्या कह रहे उपभोक्ता

अभिषेक मिश्रा, लोधीपारा सरकंडा
पवन शर्मा, गोड़पारा
मनोज तिवारी जूना बिलासपुर

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries