ब्रेकिंग

ज्वाली पुल- तेलीपारा वैकल्पिक रोड से लगे जमीन पर बड़े लोगो के सीमांकन के लिए लगा रहा मजमा, नए लेंटर वाले 3 मंजिला भवन और भारी भरकम 3 मंजिला काम्प्लेक्स फिर राडार पर

0 फिर नापजोख और नोटिस की झप्पी, क्या होगी कार्रवाई या सिर्फ खानापूर्ति


0 भारीभरकम 3 मंजिला काम्प्लेक्स वाले ने उत्तर गली के बजाए दक्षिण नाला रोड पर खोल दिया फेस

बिलासपुर। ज्वाली पुल से लगे तेलीपारा वैकल्पिक मार्ग पर बड़े लोगो के जमीन का सीमांकन हुआ तो निगम का अमला भी पहुँच गया। इधर राजस्व विभाग का सीमांकन चलता रहा तो मजबूरी में निगम अमले को भी दो दिन पहले जिस मकान में लेंटर की ढलाई हुई थी और आगे भारी भरकम काम्प्लेक्स की भी नापजोख करना पड़ा।

नए लेंटर वाले निर्माणाधीन भवन का नापजोख करने के बाद निगम के भवन शाखा के सब इंजीनियर जुगल किशोर सिंह ने बताया भवन निर्माणकर्ता ने पूर्व दिशा में डेढ़ मीटर अधिक और उत्तर दिशा में 3 मीटर अधिक एरिया में निर्माण करा लिया है, इसके अलावा ऊपरी मंजिल में लेंटर डलवा लिया है जो अवैध है। भवन निर्माणकर्ता गोपीचंद गंगवानी को फिर नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है कि वे तीसरी मंजिल और उत्तर पूर्व दिशा में कराया गया निर्माण खुद हटा लें, अन्यथा निगम प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण को तोड़वा उनसे इसमें आये खर्च की वसूली की जाएगी।

इसी के ठीक आगे निर्माणाधीन 3 मंजिला काम्प्लेक्स भी राडार पर आ गया है,

जो किसी प्रकाश आडवाणी का बताया जा रहा, इसमें दो बडा फाल्ट सामने आया है। एक तो काम्प्लेक्स के निर्माण की अनुमति पीछे गली से दी गई है, लेकिन निर्माणकर्ता ने काम्प्लेक्स का फेस वैकल्पिक नाला रोड तरफ खोल सामने ग्रीन नेट का पर्दा डाल रखा है। वही नाले साइड की जमीन निगम और नजूल की बताई जा रही है जिस पर निर्माणकर्ता ने अपने काम्प्लेक्स की सीढ़ियां बनवा दी है। मौके पर पहुँचे जोन क्रमांक 5 के जॉन कमिश्नर अनुभव सिंह और एमआईसी सदस्य बन्धु मौर्य ने काम बंद करा निर्माणकर्ता श्री आडवाणी को फिर नोटिस जारी कर सीमांकन और नापजोख तक काम रोकने और कार्रवाई की चेतावनी दी है।

बन्धु मौर्य, पार्षद व एमआईसी सदस्य नगर निगम बिलासपुर
अनुभव सिंह, ज़ोन कमिश्नर, ज़ोन क्रमांक 5 नगर निगम बिलासपुर

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries