0 फिर नापजोख और नोटिस की झप्पी, क्या होगी कार्रवाई या सिर्फ खानापूर्ति

0 भारीभरकम 3 मंजिला काम्प्लेक्स वाले ने उत्तर गली के बजाए दक्षिण नाला रोड पर खोल दिया फेस


बिलासपुर। ज्वाली पुल से लगे तेलीपारा वैकल्पिक मार्ग पर बड़े लोगो के जमीन का सीमांकन हुआ तो निगम का अमला भी पहुँच गया। इधर राजस्व विभाग का सीमांकन चलता रहा तो मजबूरी में निगम अमले को भी दो दिन पहले जिस मकान में लेंटर की ढलाई हुई थी और आगे भारी भरकम काम्प्लेक्स की भी नापजोख करना पड़ा।

नए लेंटर वाले निर्माणाधीन भवन का नापजोख करने के बाद निगम के भवन शाखा के सब इंजीनियर जुगल किशोर सिंह ने बताया भवन निर्माणकर्ता ने पूर्व दिशा में डेढ़ मीटर अधिक और उत्तर दिशा में 3 मीटर अधिक एरिया में निर्माण करा लिया है, इसके अलावा ऊपरी मंजिल में लेंटर डलवा लिया है जो अवैध है। भवन निर्माणकर्ता गोपीचंद गंगवानी को फिर नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है कि वे तीसरी मंजिल और उत्तर पूर्व दिशा में कराया गया निर्माण खुद हटा लें, अन्यथा निगम प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण को तोड़वा उनसे इसमें आये खर्च की वसूली की जाएगी।
इसी के ठीक आगे निर्माणाधीन 3 मंजिला काम्प्लेक्स भी राडार पर आ गया है,

जो किसी प्रकाश आडवाणी का बताया जा रहा, इसमें दो बडा फाल्ट सामने आया है। एक तो काम्प्लेक्स के निर्माण की अनुमति पीछे गली से दी गई है, लेकिन निर्माणकर्ता ने काम्प्लेक्स का फेस वैकल्पिक नाला रोड तरफ खोल सामने ग्रीन नेट का पर्दा डाल रखा है। वही नाले साइड की जमीन निगम और नजूल की बताई जा रही है जिस पर निर्माणकर्ता ने अपने काम्प्लेक्स की सीढ़ियां बनवा दी है। मौके पर पहुँचे जोन क्रमांक 5 के जॉन कमिश्नर अनुभव सिंह और एमआईसी सदस्य बन्धु मौर्य ने काम बंद करा निर्माणकर्ता श्री आडवाणी को फिर नोटिस जारी कर सीमांकन और नापजोख तक काम रोकने और कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedJune 14, 2025सकरी के पोड़ी धान खरीदी केंद्र में 63 लाख रुपये के धान की गफलत, संस्था प्रबंधक समेत 3 के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज
UncategorizedJune 13, 2025कार की टक्कर से घायल मासूम बच्ची को बिना किसी को सूचित किये ले गए इलाज कराने रास्ते मे हो गई मौत, शव को ठिकाने लगाने ले जाते बुजुर्ग पकड़ाया
BILASPURJune 13, 2025साबर की चोरी और सुई के जुर्माने की तर्ज पर कार्रवाई से नहीं रुकेगा रेत और अन्य खनिज का अवैध उत्खनन, रोज निकल रहा सैकड़ो हाइवा, कार्रवाई दिखा रहे 3-4 ट्रैक्टर
UncategorizedJune 13, 2025वेतन न मिलने से आक्रोशित एनएचएम कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप की वेतन दिलाने की मांग, नेताओ को भी दिलाया वायदा याद, दी आंदोलन की चेतावनी
