
0 कोई और भाग न ले सके इसलिए लगाया अनुभव का अड़ंगा पर नही चली चाल

0 रामसेतु के ढाई करोड़ के टेंडर में पकड़ाया फाल्ट, सवाल उठा एक ही ठेकेदार को टेंडर क्यो ये भी लटक गया

बिलासपुर। नगर पालिक निगम के एमआईसी की बैठक में जमकर चिल्लाचोट हंगामा हुआ। जिस भवन शाखा अधिकारी को मेयर ने फटकार लगाई, सभापति को कौन विनोद सोनी कहा उन्ही भवन शाखा अधिकारी और प्रकाश विभाग के प्रभारी को रिटायरमेंट के बाद संविदा पर रखने, समेत 29 प्रस्ताव पारित किए गए। जनता के चुने जनप्रतिनिधि विकास कार्यो पर चर्चा के बजाय अपने भाई बन्द को ठेका दिलाने और कोई दूसरा इसमें भाग न ले पाए इसलिए अनुभव का अडंगा लगाते रहे।

जनकार्य विभाग के प्रभारी ने ठेके का खेल खेल रहे दो एमआईसी सदस्यों की बाट लगा दी, की सफाई और लार्वा कंट्रोल के लिए कैसा अनुभव, इससे अब निगम के सफाई ठेके में कोई भी ठेका ले सकेगा। इसके अलावा लोककर्म विभाग के प्रभारी सदस्य ने 2 करोड़ 47 लाख के रामसेतु के काम को भी लटका दिया और हिदायत दी कि उनकी जानकारी के बगैर कोई निर्माण स्वीकृत नही होगा। जिससे फिर ढाई करोड़ की ठेकेदारी हथियाने पहुचे एमआईसी सदस्य को जमकर झटका लगा।
एमआईसी सदस्य बन्धु मौर्य ने कौन विनोद सोनी कहने वाले अफसर को भरी बैटक में जमकर फटकार लगाई और अफसरों को चेतावनी दी कि चाहे मेयर सभापति एमआईसी सदस्य पार्षद कोई भी हो सबका सम्मान होना चाहिए,
इसके अलावा चांटीडीह सब्जी मार्किट में सब्जी विक्रेताओं और रसीद धारकों को चबूतरा आबंटन में वरीयता देने पर विचार एवं निर्णय लिया गया।
ये प्रस्ताव रखे गए-







Author Profile

Latest entries
UncategorizedJuly 11, 2025फिर कार से बेरहमी से कुचलने से मासूम बछड़े की मौत और उसकी माँ का उसे चाटकर उठाने के प्रयास का करुण वीडियो वायरल, गौ सेवको ने वीडियो पेश कर सिटी कोतवाली में कराया एफआईआर
UncategorizedJuly 11, 2025बंदर के हाथ मे अस्तुरा जैसे हालात, युक्तियुक्तकरण के तहत 10 हजार स्कूलों को बंद कर 67 नई शराब दुकाने खोलने वाली सरकार का आर्डर कैंसल होने तक आप करेगी विरोध
UncategorizedJuly 11, 2025केंद्रीय राज्य मंत्री के काफिले को रोकने के मामले में तखतपुर पुलिस ने 12 छात्रों को किया गिरफ्तार, 5 वी से कॉलेज तक के छात्र है सभी, कांग्रेस ने कहा इस दमनकारी सरकार को जनता सिखायेगी सबक
UncategorizedJuly 11, 2025सेंट्रल जेल के सामने चाकू की नोंक पर हिंदूवादी गतिविधियों से दूर रहने की धमकी दे मा- बेटे से मारपीट, हिंदू संगठनों ने सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर घेरा सिविल लाइन
