ब्रेकिंग

नगर निगम की एमआईसी में हुआ जमकर चिल्लाचोट और हंगामा, ठेकेदारी के लिए लड़ते – झगड़ते रहे जनता के चूने प्रतिनिधि

0 कोई और भाग न ले सके इसलिए लगाया अनुभव का अड़ंगा पर नही चली चाल

0 रामसेतु के ढाई करोड़ के टेंडर में पकड़ाया फाल्ट, सवाल उठा एक ही ठेकेदार को टेंडर क्यो ये भी लटक गया

बिलासपुर। नगर पालिक निगम के एमआईसी की बैठक में जमकर चिल्लाचोट हंगामा हुआ। जिस भवन शाखा अधिकारी को मेयर ने फटकार लगाई, सभापति को कौन विनोद सोनी कहा उन्ही भवन शाखा अधिकारी और प्रकाश विभाग के प्रभारी को रिटायरमेंट के बाद संविदा पर रखने, समेत 29 प्रस्ताव पारित किए गए। जनता के चुने जनप्रतिनिधि विकास कार्यो पर चर्चा के बजाय अपने भाई बन्द को ठेका दिलाने और कोई दूसरा इसमें भाग न ले पाए इसलिए अनुभव का अडंगा लगाते रहे।

जनकार्य विभाग के प्रभारी ने ठेके का खेल खेल रहे दो एमआईसी सदस्यों की बाट लगा दी, की सफाई और लार्वा कंट्रोल के लिए कैसा अनुभव, इससे अब निगम के सफाई ठेके में कोई भी ठेका ले सकेगा। इसके अलावा लोककर्म विभाग के प्रभारी सदस्य ने 2 करोड़ 47 लाख के रामसेतु के काम को भी लटका दिया और हिदायत दी कि उनकी जानकारी के बगैर कोई निर्माण स्वीकृत नही होगा। जिससे फिर ढाई करोड़ की ठेकेदारी हथियाने पहुचे एमआईसी सदस्य को जमकर झटका लगा।
एमआईसी सदस्य बन्धु मौर्य ने कौन विनोद सोनी कहने वाले अफसर को भरी बैटक में जमकर फटकार लगाई और अफसरों को चेतावनी दी कि चाहे मेयर सभापति एमआईसी सदस्य पार्षद कोई भी हो सबका सम्मान होना चाहिए,
इसके अलावा चांटीडीह सब्जी मार्किट में सब्जी विक्रेताओं और रसीद धारकों को चबूतरा आबंटन में वरीयता देने पर विचार एवं निर्णय लिया गया।

ये प्रस्ताव रखे गए-

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries