ब्रेकिंग

बाबाजी कहते है करने से होता है हुआ भी, मंत्री के बंगले के सामने से हटवाई गई पेड़ की डंगाल और झाड़ियां

बिलासपुर,,,  C.G.D.N.A की खबर के बाद निगम प्रशासन ने उपमुख्यमंत्री और एसएसपी बंगले के सामने से 7 दिन पूर्व आंधी तूफान से धराशायी पेड़ के मोटे डगाल और झाड़ियों को हटवा दिया!

C.G.D.N.A की टीम

हमसे न पूछो शीर्षक के साथ आंधी तूफान के सात दिन बाद भी उपमुख्यमंत्री और एसएसपी बंगले के साममे मुख्यमार्ग पर गिरे पेड़ की डगाल और झाड़ियों के कारण आने- जाने में राहगीरों को हो रही दिक्कत की खबर प्रसारित कर प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ठ करने का प्रयास किया शोषल मीडिया में ख़बर प्रसारित होने के बाद शुक्रवार दोपहर ही सड़क से पेड़ की डगाल और झाड़ियों को हटवा लिया। शुक्रवार शाम डगाल और झाड़ियां सब गायब दिखी मौके पर सफाई भी दिखी।

Author Profile

Santosh Shriwas