ब्रेकिंग

प्रेस कांफ्रेंस चालू बत्ती गुल, डिप्टी C.M ने कहा कूल, कूल कूल जरा याद करो 2014…

बिलासपुर। बुधवार को केंद्र की भाजपा सरकार के 11 साल की उपलब्धियां गिनाने जैसे शहर के एक बड़े होटल के मंच पर प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने माइक थामहा बत्ती गुल हो गई। जमकर ठहाके लगे इसको लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो वे असहज हो गए और 2014 के हालात को बयां करने लगे, उन्होंने सरकार के कामकाज की तो जमकर तारीफ की पर जैसे ही मीडिया ने सवाल किया उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की समाप्ति की घोषणा कर दी।


डिप्टी सीएम श्री साव ने देश के मोदी सरकार की तमाम योजनाएं गिनवाई, और 2014 के पूर्व की परिस्थितियो के भ्र्ष्टाचार घोटालों और दुनिया मे भारत की स्थिति और पीएम मोदी के नेतृत्व में संकल्प से सिद्धि व सबका साथ सबका विकास के नारे से आये परिवर्तन और ऑपरेशन सिंदूर के जवाबी कार्रवाई, देश के 96 नक्सल प्रभावित जिलो में 70 प्रतिशत की कमी आने अर्थ व्यवस्था में बूम करने डिजिटल लेनदेन में 825 अरब डॉलर तक पहुचने यूपीआई लेनदेन को 24 लाख करोड़ तक पहुँचने, भ्रष्टाचार और घोटालों पर रोक लगण्ड, जम्मु कश्मीर में विश्व के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज के लोकार्पण , 136 वन्देभारत एक्सप्रेस अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण, उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर, देश मे 490 नये यूनिवर्सिटी को स्थापना स्टार्टअप इंडिया के तहत देश के 17. 6 लाख अधिक बेरोजगारो को नोकरिया देने स्वास्थ्य सेवाओ को बेहतर बना आमजन तक चिकित्सा सुविधाये पहुचाने देश के 27 करोड़ लोगों के जीवन मे बदलाव लाकर उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर उठाने रेलवे के विकास, हवाई सेवा का श्रेय और इसे आगे बढ़ाने को बात कही,

डिप्टी सीएम की प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, नगर निगम की मेयर पूजा विधानी, जिला भाजपाध्यक्ष दीपक सिंह

बोले नेक्स्ट

पत्रकारों ने सवाल दागे कि क्या बिलासपुर भारत से बाहर है? आपकी मौजूदगी के बावजूद 2 बार बिजली बंद हो गई , चरमराई विधुत व्यवस्था से जनजन परेशान है, आप क्या करेंगे उन्होंने पालक झपकते ही 2014 के हालात का स्मरण दिलाने का प्रयास किया! वही शिक्षको के भर्ती के चुनावी वादे के सवाल का भी गोलमोल जवाब दिया! एक सवाल के जवाब में तो उन्होंने नेक्स्ट कह दिया…

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries