
0जिलाध्यक्ष ने कहा स्कूलों को बंद करा 67 शराब दुकाने खुलवा रही सरकार

0 गेट पर ताला लगाने पर भड़के कांग्रेसजन पुलिस से हुई झड़प

बिलासपुर। युक्तियुक्तकरण को लेकर पूरे प्रदेश में बवाल मचा है। इसमें भ्र्ष्टाचार व युक्तियुक्तकरण के नाम पर लगभग 10463 स्कूलों को बंद करने और 45000 शिक्षक के पदों को समाप्त करने का आरोप लग रहे। कांग्रेस भी शिक्षको के समर्थन में आ गई है। गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर गम्भीर आरोप लगा, पुराने हाईकोर्ट में संचालित बिल्हा बीईओ के दफ्तर का घेराव कर प्रदर्शन किया। तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने में गेट पर ताला लगा दिया जिसको लेकर झड़प भी हुई।


कांग्रेस ने प्रदर्शन शांतिपूर्ण बताते हुए बीईओ को ज्ञापन सौंपने और अपनी बातों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही और कहा कि सरकार का यह निर्णय न छात्रहित में और न ही छत्तीसगढ़ के हित में है ,
इसीलिए वे बीईओ को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपने आए है ,फिर ये तालाबंदी क्यों ? उच्च अधिकारियों से चर्चा के बाद जब मुख्य द्वार का ताला खोला गया , कांग्रेसजन हनुमान मंदिर के सामने बैठकर मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री ,छत्तीसगढ़ सरकार की शिक्षा नीति के विरोध नारे लगाते रहे । इसके बाद मौके पर पहुचे बिल्हा बीईओ ने ज्ञापन लेकर कांग्रेसजनों से चर्चा की। जिलाध्यक्ष युक्तियुक्तकरण की विसंगतियां है तुरन्त हल करने, मनमोहन सिंह सरकार की गरीब बच्चों को भी उच्च गुणवत्ता शिक्षा देने के लिए 2010 में लागू आरटीई को सभी स्कूलों में अनिवार्य रुप से लागू करने की मांग करते हुए छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर नियम -कानूनों को ताक में रख कर युक्तियुक्तकरण के नाम पर करीब 10463 स्कूलों को बंद करने
और 45000 शिक्षक के पद को समाप्त करने को अनुचित और छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बताया।
बीईओ को ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा की छत्तीसगढ़ की साय सरकार तो शिक्षा के मंदिर को बंद कर – 67 मधुशाला ( शराब दुकान) खोलने पर विश्वास करती है ताकि छत्तीसगढ़ की गरीब जनता नशा में चूर हो ,बच्चे अशिक्षित हो और राज्य सरकार शराब के पैसे से अपनी तिजोरी भरती रहे ,
उन्होंने कहा कि ये बड़ी विडंबना है,जो पार्टी रामराज्य की बात करती है सारे आम दारू बेचने की नीति बनाती है ,
विजय केशरवानी ने कहा कि कोई भी स्कूल खोला गया तो एक आकलन के बाद खोला गया ,आज किसी स्कूल में दर्ज संख्या कम है ,शिक्षक नही है तो उसके लिए जिम्मेदार डॉ रमन सिंह के 15 वर्ष के कार्यकाल है क्योंकि इन्होंने शिक्षा की दर्ज संख्या और ,गुणवत्ता को नजर अंदाज किया , भाजपा ,आरएसएस से जुड़े शिक्षक एक ही स्थान में आ गये ,जिससे बहुत से स्कूल शिक्षक विहीन हो गए ,बच्चे स्कूल जाना बंद कर दिए , डॉ रमन सिंह ने अपने कार्यकाल में 3000 स्कूलों को बंद कर दिया,।
केशरवानी ने कहा क कांग्रेस सरकार ने शिक्षा की स्तर को ऊपर उठाने के लिए आत्मानंद हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से स्कूल और कॉलेज खोला और उनको ज़िला कलेक्टर के अधीन रखा गया ताकि कोई कमी हो तो उसे तुरंत हल किया सके ,पर भाजपा ने तो आत्मानंद के कांसेप्ट को ही बदल डाला और कलेक्टर की जगह डीईओ को अधिकार दे दिया गया ,भाजपा नही चाहती कि छत्तीसगढ़ के बच्चों की अच्छी शिक्षा हो ,ऊंचे पदों पर जाए ,वह केवल उन्हें अपना वोट बैंक बनाकर रखना चाहती है जो तभी सम्भव है जब लोग शिक्षा से दूर हो।

शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि स्कूल बंद करने के पीछे भाजपा का शिक्षा के क्षेत्र में व्यवसायीकरण को बढ़ाना है, सरकारी स्कूल कम होंगे तो माता-पिता निजी स्कूलों की ओर जाएंगे, सरकार ने बड़ी चालाकी के साथ प्राथमिक स्कूल में 26 छात्रों पर एक शिक्षक की 30 छात्र और मिडिल स्कूलों में 30 छात्र की जगह 35 छात्र कर के लभगभ एक-तिहाई पद को समाप्त कर रही है, विजय पांडेय ने कहा कि पहले तीन प्राथमिकताएं थी रोटी ,कपड़ा और मकान समय के साथ तीन और जुड़ गए शुद्ध पानी,बिजली और शिक्षा किन्तु साय सरकार इनमे से कुछ भी देने में समर्थ नही है ,मकान तोड़े जा रहे है, जनता 5 किलो चावल में आश्रित है ,पानी-बिजली का ठिकाना नही और शिक्षा को बंद किया जा रहा है, जबकि सरकार को इन्हें प्राथमिकता रख कर काम करने की जरूरत है।
घेराव के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय, कांग्रेस नेता राजेन्द्र साहू डब्बू, राजेंद्र शुक्ल , भूनेश्वर यादव गीतांजलि कौशिक, लक्ष्मीनाथ साहू, विनोद साहू, झगरराम सूर्यवंशी, ऋषि पाण्डेय, जगदीश कौशिक, संध्या तिवारी सुनील सोनकर, मोहन श्रीवास, संदीप यादव, रुप नारायण बच्छ, रामप्रकाश साहू, विमल अग्रवाल बृजेश शर्मा, पवन साहू, अमित यादव ,गौरी शंकर यादव सत्यनारायण सर्वे, महेश ठाकुर, राजेश साहू, जितेन्द्र कौशिक, सुरेन्द्र तिवारी, हितेश देवांगन किशोर अहिरवार, मनीष गढ़ेवाल,साखन दर्वे, नीरज सोनी, सुख सागर कुर्रे, बबली ख़ान , सुजीत यादव , गौरव ऐरी, लक्ष्मीकांत निर्मलकर, सुनील साहू, योगेश कौशिक, प्रदीप सन्नाड, तुमेश यादव, विजय सिहोरे, अक्षय नवरंग, अशोक सूर्यवंशी, शिशिर कश्यप, किशन पटेल संदीप यादव नागेश ध्रुव, सचिन भवानी, दिनेश यादव, रमाकांत साहू बाबा खान , राज कोसले शहर प्रवक्ता ऋषि पाण्डेय समेत अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedJuly 11, 2025फिर कार से बेरहमी से कुचलने से मासूम बछड़े की मौत और उसकी माँ का उसे चाटकर उठाने के प्रयास का करुण वीडियो वायरल, गौ सेवको ने वीडियो पेश कर सिटी कोतवाली में कराया एफआईआर
UncategorizedJuly 11, 2025बंदर के हाथ मे अस्तुरा जैसे हालात, युक्तियुक्तकरण के तहत 10 हजार स्कूलों को बंद कर 67 नई शराब दुकाने खोलने वाली सरकार का आर्डर कैंसल होने तक आप करेगी विरोध
UncategorizedJuly 11, 2025केंद्रीय राज्य मंत्री के काफिले को रोकने के मामले में तखतपुर पुलिस ने 12 छात्रों को किया गिरफ्तार, 5 वी से कॉलेज तक के छात्र है सभी, कांग्रेस ने कहा इस दमनकारी सरकार को जनता सिखायेगी सबक
UncategorizedJuly 11, 2025सेंट्रल जेल के सामने चाकू की नोंक पर हिंदूवादी गतिविधियों से दूर रहने की धमकी दे मा- बेटे से मारपीट, हिंदू संगठनों ने सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर घेरा सिविल लाइन
