ब्रेकिंग

वेतन न मिलने से आक्रोशित एनएचएम कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप की वेतन दिलाने की मांग, नेताओ को भी दिलाया वायदा याद, दी आंदोलन की चेतावनी

बिलासपुर,,, छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने वेतन और अन्य समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौप समस्याओ का निदान करने की मांग करते हुए, उस समय विपक्ष में रहे सत्तासीन नेताओ से मागो को पूरी करने की मांग की ! साथ ही मांग पूरा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी !

कलेक्टर को सौपे गए ज्ञापन में मिशन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें समय पर वेतन नही मिल पाने से उनके समक्ष परिवार के पालन पोषण की समस्या खड़ी हो गई है! वेतन न मिलने के कारण जब उनके घर का ही स्वास्थ्य बिगड़ा है! तो वे समाज और विभाग का स्वास्थ्य कैसे सुधरेंगे, उन्होंने कलेक्टर को अवगत कराया कि गत 1 मई को मजदूर दिवस के दिन स्वस्थ मंत्री औऱ स्वास्थ्य सचिव के समक्ष जब वे लोग अपनी समस्या को लेकर चर्चा करने गए तो उन्होंने 1 माह के अंदर समस्या का निदान करने का आस्वासन दिया था पर आज तक नही किया। वे नेताओ उच्चाधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराते कराते निराश हो चुके है! अब उन्हें इन अफसरों पर भरोषा नही रहा, आंदोलित अधिकारियों कर्मचारियों ने कहा कि भाजपा के नेता जब विपक्ष में थे! तो उस समय उन लोगो ने हमारे आंदोलन का समर्थन किया और सत्ता में आने पर समस्याओ का तत्काल निदान करने की बात कही थी! अब वे सत्ता में है वे अपना वादा निभाए इसके बाद भी वे यदि उनकी समस्याओं का निदान नही करते तो भूखे अधिकारी कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे!

श्याम मौहन दुबे, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष एनएचएम संघ छत्तीसगढ़

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries