
बिलासपुर,,, छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने वेतन और अन्य समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौप समस्याओ का निदान करने की मांग करते हुए, उस समय विपक्ष में रहे सत्तासीन नेताओ से मागो को पूरी करने की मांग की ! साथ ही मांग पूरा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी !

कलेक्टर को सौपे गए ज्ञापन में मिशन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें समय पर वेतन नही मिल पाने से उनके समक्ष परिवार के पालन पोषण की समस्या खड़ी हो गई है! वेतन न मिलने के कारण जब उनके घर का ही स्वास्थ्य बिगड़ा है! तो वे समाज और विभाग का स्वास्थ्य कैसे सुधरेंगे, उन्होंने कलेक्टर को अवगत कराया कि गत 1 मई को मजदूर दिवस के दिन स्वस्थ मंत्री औऱ स्वास्थ्य सचिव के समक्ष जब वे लोग अपनी समस्या को लेकर चर्चा करने गए तो उन्होंने 1 माह के अंदर समस्या का निदान करने का आस्वासन दिया था पर आज तक नही किया। वे नेताओ उच्चाधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराते कराते निराश हो चुके है! अब उन्हें इन अफसरों पर भरोषा नही रहा, आंदोलित अधिकारियों कर्मचारियों ने कहा कि भाजपा के नेता जब विपक्ष में थे! तो उस समय उन लोगो ने हमारे आंदोलन का समर्थन किया और सत्ता में आने पर समस्याओ का तत्काल निदान करने की बात कही थी! अब वे सत्ता में है वे अपना वादा निभाए इसके बाद भी वे यदि उनकी समस्याओं का निदान नही करते तो भूखे अधिकारी कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे!

Author Profile

Latest entries
UncategorizedJuly 11, 2025फिर कार से बेरहमी से कुचलने से मासूम बछड़े की मौत और उसकी माँ का उसे चाटकर उठाने के प्रयास का करुण वीडियो वायरल, गौ सेवको ने वीडियो पेश कर सिटी कोतवाली में कराया एफआईआर
UncategorizedJuly 11, 2025बंदर के हाथ मे अस्तुरा जैसे हालात, युक्तियुक्तकरण के तहत 10 हजार स्कूलों को बंद कर 67 नई शराब दुकाने खोलने वाली सरकार का आर्डर कैंसल होने तक आप करेगी विरोध
UncategorizedJuly 11, 2025केंद्रीय राज्य मंत्री के काफिले को रोकने के मामले में तखतपुर पुलिस ने 12 छात्रों को किया गिरफ्तार, 5 वी से कॉलेज तक के छात्र है सभी, कांग्रेस ने कहा इस दमनकारी सरकार को जनता सिखायेगी सबक
UncategorizedJuly 11, 2025सेंट्रल जेल के सामने चाकू की नोंक पर हिंदूवादी गतिविधियों से दूर रहने की धमकी दे मा- बेटे से मारपीट, हिंदू संगठनों ने सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर घेरा सिविल लाइन
