ब्रेकिंग

नामदार आईटीएमएस उड़ीसा में भी फेल, बुलेट ने उड़ीसा की सड़क का मुंह तक नहीं देखा और शहर के ट्रेवल्स संचालक को आ गया सुंदरगढ़ से बिना सीट बेल्ट बांधे बुलट चलाने का चालान…

बिलासपुर,,,, नामदार आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) बिलासपुर में ही नहीं उड़ीसा में भी फेल हो गया है! इसका उदाहरण तब सामने आया जब शहर के ट्रैवल संचालक को खुद का बुलेट बेचने के बाद नाम ट्रांसफर के दौरान पता चला कि उड़ीसा सुंदरगढ़ में इसी बुलेट का सीट बेल्ट न बाधने का चालान कटा है! गृह विभाग को करोड़ों का राजस्व देने वाला आईटीएमएस कैसे आम पब्लिक की जेबें काट रहा है! इस तस्वीर में आप खुद देख लीजिए

ये चालान सरकंडा के ठाकुर ट्रेवल्स कंपनी के संचालक राजू ठाकुर को उड़ीसा सुंदरगढ़ से मिला है! इसका पता भी उन्हें तब चला जब वे अपनी बुलेट को बेचने के लिए नाम ट्रांसफर कराने पहुंचे तब उन्हें बताया गया कि आपका सुंदरगढ़ उड़ीसा का 1हजार का चालान बाकी है!

एक नही दो- दो फाल्ट

इस चालानी कार्रवाई ने नामदार आईटीएमएस की बखिया उधेड़ कर रख दी पहला तो बुलेट मालिक का यह दावा कि उनकी बुलेट कभी उड़ीसा गई ही नहीं और दूसरा बुलेट में सीट बेल्ट क्या बुलेट में भी सीट बेल्ट लगता है?
ये चालान 4 साल पहले सन् 2021 का बताया जा रहा है!
इस गफलत बाजी ने आईटीएमएस की पोल खोल कर रख दी है! सवाल यह उठ रहा है! कि क्या उड़ीसा में बुलेट पर चालक को सीट बेल्ट लगाने की अनिवार्यता है! और दूसरा ये कि जब बुलेट उड़ीसा की सड़कों पर दौड़ी ही नहीं तो चालान कैसे आ गया…

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries