
बिलासपुर,,,, नामदार आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) बिलासपुर में ही नहीं उड़ीसा में भी फेल हो गया है! इसका उदाहरण तब सामने आया जब शहर के ट्रैवल संचालक को खुद का बुलेट बेचने के बाद नाम ट्रांसफर के दौरान पता चला कि उड़ीसा सुंदरगढ़ में इसी बुलेट का सीट बेल्ट न बाधने का चालान कटा है! गृह विभाग को करोड़ों का राजस्व देने वाला आईटीएमएस कैसे आम पब्लिक की जेबें काट रहा है! इस तस्वीर में आप खुद देख लीजिए


ये चालान सरकंडा के ठाकुर ट्रेवल्स कंपनी के संचालक राजू ठाकुर को उड़ीसा सुंदरगढ़ से मिला है! इसका पता भी उन्हें तब चला जब वे अपनी बुलेट को बेचने के लिए नाम ट्रांसफर कराने पहुंचे तब उन्हें बताया गया कि आपका सुंदरगढ़ उड़ीसा का 1हजार का चालान बाकी है!


एक नही दो- दो फाल्ट
इस चालानी कार्रवाई ने नामदार आईटीएमएस की बखिया उधेड़ कर रख दी पहला तो बुलेट मालिक का यह दावा कि उनकी बुलेट कभी उड़ीसा गई ही नहीं और दूसरा बुलेट में सीट बेल्ट क्या बुलेट में भी सीट बेल्ट लगता है?
ये चालान 4 साल पहले सन् 2021 का बताया जा रहा है!
इस गफलत बाजी ने आईटीएमएस की पोल खोल कर रख दी है! सवाल यह उठ रहा है! कि क्या उड़ीसा में बुलेट पर चालक को सीट बेल्ट लगाने की अनिवार्यता है! और दूसरा ये कि जब बुलेट उड़ीसा की सड़कों पर दौड़ी ही नहीं तो चालान कैसे आ गया…
Author Profile

Latest entries
UncategorizedNovember 18, 2025जगन्नाथ मंगलम भी आया निगम के राडार पर, कुल 46 डिसमिल जमीन वाले भवन के मालिक पर सड़क की भूमि पर कब्जे का आरोप, अंतिम नोटिस के बाद सीमांकन और कार्रवाई का फ़ंडा
UncategorizedNovember 17, 2025लाला लाजपत राय सेजस के विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया जल विद्युत बांध, भूकंपमापी और ज्वालामुखी का मॉडल, गौरव अव्वल
UncategorizedNovember 17, 2025अरे बावा तो क्या इसी काम्प्लेक्स के लिए ज्वाली पुल वैकल्पिक रोड पर खेला जा रहा तोड़फोड़ का खेल, फिर भवन शाखा अधिकारी के उस बयान का क्या जिसमे उन्होंने इस रोड पर व्यवसायिक गतिविधि बन्द कराने किया था दावा
UncategorizedNovember 17, 2025लालबुझककड़ो के चक्कर में फंस गया सड़को का विकास…?, चलने को रोड नही ठोकवा रहे डिवाइडर

