
0 संभागायुक्त पूर्व में दे चुके है पेट्रोल पम्पो के जनसुविधाओं को दुरुस्त कराने निर्देश
0 कुछ ही देर में मंत्री जी की तस्वीरे भी हो गई वायरल

बिलासपुर। प्रदेश के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन रायपुर से कोरबा जाने के दौरान पेशाब के लिए सरकंडा के महामाया चौक के एक पेट्रोल पंप पर रुके। वे पुरुष के बजाय अपने लाव लश्कर के साथ लेडीज संडास में जस घुसे। हालाकि वहां दीवार पर महिला लिखा है शायद वे इसे देख नही पाए। कुछ ही देर में उनके लेडीज बाथरूम में घुसनेबकी तस्वीरे भी वायरल हो गईं।
उनके स्टाफ और पीएसओ ने भी उन्हें नहीं टोका वे वही बाहर पानी का बॉटल लेकर उनके हाथ धुलाने खड़े रहे। इससे सम्भागीय मुख्यालय के पेट्रोल पंपों की अव्यवस्था उजागर हो गईं। प्रशासन को पेट्रोल पम्पो के महिला बाथरूमो की अलग पहचान के लिए कोई पहल करनी चाहिए।

ताकि फिर ऐसा न हो ये तो अच्छा रहा कि रात का समय था कही दिन में ऐसी घटना हुई होती तो बखेड़ा खड़ा हो जाता क्योकि दिन में आसपड़ोस की कारोबारी महिलाएं और पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने के लिए आने वाली गाड़ियों के महिला सवार बाथरूम का इस्तेमाल करती है।
गौरतलब है कि यहां कार्यभार ग्रहण करने के बाद संभागायुक्त महादेव कांवरे सबसे पहले पेट्रोल पम्पो में उपलब्ध जनसुविधाओ का जायजा लेने निकले तो पेट्रोल पंप के जनसुविधा परिसर की बदहाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने सभी जिले के कलेक्टरों को पेट्रोल पम्पो के जनसुविधाओ को दुरुस्त कराने निर्देश दिया पर उसका कोई असर नही हुआ नतीजतन अलग पहचान न होने के कारण मंत्री जी भी गच्चा कहा गए और महिला बाथरूम मेज घुसे।

इसके बाद उन्होंने सड़को पर पसरे मवेशियों को देख नाराजगी जताते हुए इनका उचित प्रबंधन कर सड़को को मवेशी मुक्त करने के भी निर्देश दिए लेकिन यह निर्देश भी बेअसर दिखाई दे रहा। हाईकोर्ट ने भो इस पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों से आइडिया मांगने पर तल्खी जाहिर करते हुए सड़को को मवेशी मुक्त करने की गई अब तक की प्लानिंग की रिपोर्ट अगली पेशी में प्रस्तुत करने निर्देश दिया है।

