
बिलासपुर। होटल मिड टाउन के संचालक गोड़पारा निवासी श्री रामायण शर्मा की 75 वर्षीया धर्मपत्नी श्रीमती निर्मला देवी का गत 31 अक्टूबर दिवाली की रात निधन हो गया।
वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थी। गत 1 अक्टूबर को सरकंडा पंडित देवकीनन्दन मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
उनकी अंत्येष्टि में परिजन स्नेहिजन और व्यवसायी मौजूद रहे। वे पुत्र राजकमल शर्मा बहू पूनम शर्मा पोते युवराज व आदित्य पोती निधि और बेटी दामाद से भरा पूरा परिवार रोते बिलखते छोड़ गई।

