
0 पुलिस पार्टी पर फायरिंग के बाद कि गई जवाबी कार्रवाई में हुआ ढेर
0 जून माह में दो युवकों को मार दी थी गोली

भिलाई . मर्डर, चाकूबाजी, गुंडागर्दी और गोलीबारी समेत 40 से अधिक मामलो के आरोपी निगरानी बदमाश अमित जोश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। इसे साय सरकार का पहला इनकाउंटर बताया जा रहा है। शहर के ग्लोब चौक इलाके में हुई फायरिंग में भी वह शामिल था और इस वारदात के बाद से वह फरार था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अमित भिलाई आ गया है। इस आशय की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने तय प्लानिंग के तहत जयंती स्टेडियम के पीछे उसके एक ठिकाने पर जैसे ही घेराबंदी की बदमाश ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में अमित को गोली लगी और वो वहीं मारा गया। छत्तीसगढ़ सरकार के इस इनकाउंटर के बाद छत्तीसगढ़ के आदतन बदमाशो में हड़कंप मच गया है। गत 25 - 26 जून की रात विश्रामपुर निवासी रमनदीप सिंह अपने दोस्त सुनील यादव और आदित्य सिंह से मिलने भिलाई आया था। देर रात तक पार्टी करने के बाद तीनो बाइक लेकर टाउनशिप की तरफ घूमने निकले,ग्लोब चौक के आगे अमित और उसके साथियों ने

रमनदीप की बाइक को रोककर उसके आगे अपनी बाइक लगा दी और गाली क्यो दी कहकर विवाद करने लगे। इस पर सुनील और आदित्य ने कहा कि वे लोग आपको गाली नहीं दे रहे थे बल्कि आपस में बात कर रहे थे। विवाद बढ़ने पर
अमित ने पिस्टल निकलकर फायर कर दिया । रमनदीप ने तो किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचा ली। अमित ने तीन राउंड गोली चलाई। जिससे एक गोली आदित्य के फेफड़े के नीचे और दूसरी सुनील के पेट में लगी। जब अमित और उसके साथी गोली चलाकर चले गए तो रमनदीप दौड़कर वहां वापस आया और दोनों घायल दोस्त को लहूलुहान हालत में बाइक से पहले चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल और फिर शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज लेकर पहुँचा डॉक्टरों ने जब उनका इलाज करने से मना किया तो उसने अपने दोस्त विवेक साहू और अन्य को फोन करके बुलाया और उनकी मदद से घायल साथियों को एम्बुलेंस से मेकाहारा अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया था।

