

बिलासपुर। कोनी में गुड़ाखू फैक्ट्री के सामने अवैध अतिक्रमण तोड़ने पहुँचे अतिक्रमण अधिकारी अमले व जोन कमिश्नर से कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास और उसके लड़को ने धक्का मुक्की कर जमकर गाली गलौच की।

इसके चलते कार्रवाई रोक अमले को बैरंग लौटना पड़ा।
बताया जा रहा कि यहाँ गुड़ाखू फैक्ट्री के सामने सड़क किनारे कुछ रसूखदारों ने अवैध अतिक्रमण कर पक्के दकानो का निर्माण करा लिया है। ऐजुकेशन हब होने के कारण छात्र- छात्राओं के लगातार बढ़ते तादात को देखते हुए यहां के कारोबारियों और नेताओं की नजर सड़क किनारे की बेशकीमती जमीन पर है जो छोटी कोनी से लेकर तुर्काडीह बाईपास तक आये दिन अवैध अतिक्रमण कर निर्माण करा लें रहे निगम का अमला उन्हें बनते समय रोकने में बजाय बनने के बाद कार्रवाई के लिए पहुचते है जिससे आये दिन मारपीट और हो हंगामा हो रहा। यहां पास में ही निगम का जोन क्रमांक 8 का दफ्तर है सवाल यह उठ रहा कि फिर जोन के अफसर और अमला देख क्या रहे है।
यहां बिलासा ताल के आगे सड़क तक दो बड़े बिल्डिंग तन गये है। इन्हें नोटिस देकर कार्रवाई की बात कही गई थी लेकिन मामला नोटिस के आगे बढ़ा ही नही लोग निगम प्रशासन पर कमेंट्स कर रहे कि क्या सेटिंग हो गई।
सवाल यह भी गरीबो के घरो पर शाम को नोटिस जारी कर दूसरे दिन सीना फुलाकर उनकी झोपड़ियों पर बुलडोजर चलवाने वाले अफसर नेतागिरी और गुंडागर्दी के सामने क्यो घुटना टेक दे रहे यहां साहस क्यो नही दिखा पा रहे। कौन इन्हें प्रश्रय दे रहे किसके फोन आने पर अमला बिना कार्रवाई बैरंग लौट आए रहा।

