
बिलासपुर। जिले भर के शिक्षा व्यवस्था की कमान संभालने वाले जिला शिक्षा अधिकारी का ये हाल है, कि वे छात्र नेताओ को जवाब देने की स्थिति में नहीं है। आप खुद देखिए वे कैसे शासकीय रामदुलारे स्कूल में चल रही शिक्षको की नौटँकी के विरोध में ज्ञापन सौंपने आये एनएसयूआई नेता और कार्यकर्ताओं को देख कुर्सी छोड़ भाग रहे। आंदोलित नेता उन्हें पुकार कर बुला रहे और वे हाथ हिलाते भाग रहे है। ये और कोई नही जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू है।

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशांक लक्की मिश्रा और जिलाध्यक्ष अदिति वर्मा के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन बुधवार को सरकंडा रामदुलारे स्कूल में चल रही अनियमितता और 3 शिक्षको के खिलाफ नामजद शिकायत का ज्ञापन लेकर जिला शिक्षा कार्यालय पहुचे। आक्रोशित छात्रों की भीड़ देख जिला शिक्षा अधिकारी कुर्सी छोड़कर भाग निकले। आंदोलित छात्रों ने उन्हें सर सर कहकर आवाज दिया तो वे हाथ हिलाकर भागते बने रुके तक नही। सवाल यह उठ रहा कि जब छात्रहित की मांग लेकर आने वाले विद्यार्थियों की बात सुनने और उनका सामना करने का साहस नही है तो ये जिले के सरकारी और निजी स्कूलों की क्या और कैसे मोनिटरिंग कर रहे आप खुद समझ लीजिए । लोग कह रहे कि इसी लिये बिगड़ी बागड़ी शिक्षा व्यवस्था के ये हालात है।

ये है ज्ञापन में

एक नही दो ज्ञापन है। जिला उपाध्यक्ष अदिति वर्मा ने जहां स्कूल के प्यून के निर्वाचन ड्यूटी में जाने के कारण स्कूल की सफाई न होने से पूरे परिसर में गन्दगी। अनियमितता व टीचरों के स्कूल न आने से विद्यार्थियों की पढ़ाई ठप और भविष्य अंधकार में होने और इसके बाद भी व्यवस्था न सुधरने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

वही प्रदेश अध्यक्ष लक्की मिश्रा ने यहां के तीन शिक्षको पर बच्चों को पढ़ाने के बजाय टाइम बेटाइम स्कूल आने झूठी शिकायत और विद्यार्थियों को आपस मे लड़वा इनका वीडियो बना वायरल कर स्कूल की छबि खराब करने वाले ऐसे शिक्षको का अन्यत्र तबादला कर स्कूल का माहौल सुधारने की मांग की है।
Author Profile

Latest entries
UncategorizedNovember 18, 2025जगन्नाथ मंगलम भी आया निगम के राडार पर, कुल 46 डिसमिल जमीन वाले भवन के मालिक पर सड़क की भूमि पर कब्जे का आरोप, अंतिम नोटिस के बाद सीमांकन और कार्रवाई का फ़ंडा
UncategorizedNovember 17, 2025लाला लाजपत राय सेजस के विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया जल विद्युत बांध, भूकंपमापी और ज्वालामुखी का मॉडल, गौरव अव्वल
UncategorizedNovember 17, 2025अरे बावा तो क्या इसी काम्प्लेक्स के लिए ज्वाली पुल वैकल्पिक रोड पर खेला जा रहा तोड़फोड़ का खेल, फिर भवन शाखा अधिकारी के उस बयान का क्या जिसमे उन्होंने इस रोड पर व्यवसायिक गतिविधि बन्द कराने किया था दावा
UncategorizedNovember 17, 2025लालबुझककड़ो के चक्कर में फंस गया सड़को का विकास…?, चलने को रोड नही ठोकवा रहे डिवाइडर

