ब्रेकिंग

अतिक्रमण हटाने पहुँचे तहसीलदार को व्यापारी ने पीट डाला, हमलावर आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर/ मनेंद्रगढ़। अतिक्रमण हटाने पहुचे तहसीलदार पर एक व्यापारी ने जमकर घूंसे बरसाए। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी हमलावर की गिरफ्तार कर लिया ।

मनेन्द्रगढ़ तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त शुक्रवार को मौहारपारा के गोपाल शीत गृह के पास अतिक्रमण हटाने पहुंचे, तो वहां नितिन अग्रवाल की दुकान के बाहर नाली और सड़क के ऊपर सीमेंट की शीट और सामान रखा था वह बाहर तक सामान फैलाकर दुकान चला रहा था। तहसीलदार ने उसे हटाने के निर्देश दिए। पटवारी दीपेंद्र सिंह ने शीट हटाने को कहा और नितिन शीट हटा भी रहा था।

तभी तहसीलदार ने सख्त लहजे में सीट जल्दी हटाने के लिए कह दिया। इसी बात को लेकर नितिन भड़क गया। विवाद इतना बढ़ा कि नितिन ने गाली गलौच करते हुए तहसीलदार को बीच सड़क पर में पीट डाला। जिससे घटना स्थल पर तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। पटवारी और अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह बीच बचाव कर झगड़े को छुड़ाया। घ पुलिस ने आरोपी नितिन अग्रवाल को हिरासत में ले लिया है। तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त ने राजस्व अमलेके साथ सिटी कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries