ब्रेकिंग

पूर्व मेयर ने कांग्रेस भवन की घटना पर जताया खेद कहा राम बोला तो रावण समझा गया, भाजपा में शामिल होने को बात कोरी बकवास मैं कांग्रेस का निष्ठावान कार्यकर्ता हू और सदैव रहूंगा

बिलासपुर। बिलासपुर के पूर्व मेयर राजेश पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस भवन की बैठक के दौरान हुए विवाद पर खेद जताते हुए भाजपा में शामिल होने की खबर का खंडन किया है।
पूर्व महापौर श्री पाण्डेय ने कहा कि मेरे बात को गलत समझा गया राम को रावण समझ लिया गया जिसके कारण विवाद हुआ , इसके लिए मुझे खेद है , श्री पाण्डेय ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव नजदीक है मेरे ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं है,कोई दूसरी पार्टी इस विवाद का राजनीतिक लाभ न उठा पाए इसलिए में खेद प्रगट कर रहा हूं मै सीनियर हु पांच दशक से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं जनहित के लिए लड़ता हूं आगे भी लड़ता रहूंग , मैं पार्टी कार्यकर्ता के रूप पार्टी हित में खेद प्रगट कर रहा हूं।
गौरतलब है कि गत 27 नवम्बर को
प्रभारी सुबोध हरितवाल और पूर्व मेयर राजेश पांडे के बीच कांग्रेस भवन में विवाद हो गया , जिससे नाराज पूर्व मेयर ने भी प्रतिक्रिया दी थी , मामले को लेकर शहर अध्यक्ष विजय पांडे ने पूर्व मेयर को नोटिस देकर 24 घंटे में जवाब मांगा था , पूर्व मेयर ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात के बाद मामले खेद प्रगट करते हुए कहा कि वे पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता है और ताउम्र कांग्रेस के सिपाही रहेंगे।
भाजपा में शामिल होने चल रही खबरों के सवाल पर पूर्व मेयर श्री पाण्डेय ने कहा कि ये सरासर गलत है वे संदीप बाजपेयी के यहां शोक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे जहां भाजपा नेता चंद्रशेखर शुक्ला से भेंट हुई जिसका वीडियो फोटो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया वे कांग्रेस के निष्ठावान सिपाही है और सदैव कांग्रेस के सिपाही रहेंगे।

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries