
0 मची खलबली पहुँचा निगम अमला और पटवारी
0 ऐसा पटवारी किस काम का कह रहा कुछ नही पता

मोपका के श्मशान भूमि का प्रवेश द्वार
बिलासपुर। अब मरघट की जमीन तक नही बच रही भूमाफिया यहां भी बिल्डिंग तान दी रहे। ताजा मामला मोपका के सूर्यवंशी समाज के करीब सौ साल पुराने श्मशान भूमि का है जहाँ किसी ने गेट के सामने बाउंड्रीवाल खड़ा करा दिया। इसके चलते अर्थी लेकर यहां आने वाले मृतको के परिजनों को विवेकानन्द कालोनी से घूमकर आना जाना पड़ रहा। पटवारी इनोसेंट बन रहे और जॉन कमिश्नर मौके पर स्टाफ और पटवारी से मुआयना करा शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटवाने की बात कह रहे। अब सवाल यह उठ रहा कि जब हल्का पटवारी ही हाथ खड़ा कर दे रहे तो बताएगा कौन।

श्मशान भूमि में करा दिया बाउंड्रीबाल, रास्ता बंद
इन तस्वीरों में आप खुद देखिए कैसे मोपका चौक के पास सड़क तक घेरकर लोगो ने सड़क तक फल सब्जी और ठेले खड़ी कर दुकाने घेर ली है। बीचोबीच एक गेट बना है जो इसी मरघट का प्रवेश द्वार बताया जा रहा गेट के ठीक सामने किसी ने सप्ताह भर पहले बाउंड्रीवाल खड़ा कर दिया। सामने दुकाने फिर बाउंड्रीवाल ऐसे में यहां अंतिम संस्कार के लिए अर्थी लेकर आने वाले लोगो को लगभग दो किलोमीटर कालोनी से होकर आना पड़ रहा है।

श्मशान भूमि के सामने रोड तक पसरे दुकाने
सीजीडीएनए की टीम ने यहां के रहवासियों और निगम के ज़ोन क्रमांक 8 के जोन कमिश्नर से चर्चा की सुनिए वे क्या कह रहे।
रहवासी-…
साखन दर्वे, मोपका
प्रवीण शर्मा, जोन कमिशनर जोन क्रमांक 8 राजकिशोर नगर
पटवारी कभये हाल
मैं बयान देने के लिए अधिकृत नही हूँ, मोपका के मरघट की जमीन के बारे में मुझे जानकारी नही है।
धनन्जय साहू
पटवारी मोपका चिल्हाटी

