
0 बोले एक सप्ताह में आरोपी को फांसी न देने पर घेरेंगे एसपी व कलेक्ट्रेट कार्यालय
0 कानून व्यवस्था को लेकर उठाया सवाल कहा ऐसे में तो रहना मुश्किल

बिलासपुर। शुक्रवार को चिंगराजपारा में घर घुस चाकू गोदकर लड़की की हत्या को लेकर कोहराम मचा है। दूसरे दिन शनिवार को मृतका के घर वाले और मोहल्लेवासियों ने आरोपी को 1 सप्ताह के अंदर फांसी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
वारदात के बाद कुंडरुबाड़ी के रहवासियों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था।प्रदर्शनकारियों का कहना है किजिस तरह से घर में घुसकर ज्योति की हत्या की गई उससे जाहिर है कि आरोपी अपराधी किस तरह से बेखौफ हो चुके है।
बड़ी संख्या में पहुंचे मोहल्लेवासी और युवती के परिजन ने पुलिस के सामने अपनी मांग रखते हुए कहा कि अगर समय रहते नशे और इस तरह की गतिविधियों पर प्रभावी रोक नही लगाई गई तो ऐसे तत्वों के
हौसले बुलंद होंगे। मोहल्ले में सुरक्षित रहना मुश्किल हो जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि
अगर जल्द से जल्द इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे लोग नेहरू चौक पर विरोध प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे।

