
सुकमा। अब पूर्व आबकारी मंत्री और कोटा विधायक कवासी लकमा का परिवार भी ईडी की राडार में आ गया है। निकाय चुनाव से पहले ईडी की यह बड़ी कार्रवाई है। जानकारी के मुताबिक ईडी टीम ने कवासी लखमा के बेटे जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के घर में दबिश दी है। वही नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू के घर भी ईडी की छापेमारी चल रही है। लकमा के निवास पर चल रही ईडी की कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है।

