
0 कोठी का ताला तोड़ गक़्क़डी में भर ले भागे बकरियां
0 परिवार ने किया चोरों का पीछा पर आरोपी जंगल से होते भाग निकले
कोरबा। जिले के पाली विकासखंड के ग्राम राहा में बीती गाड़ी लेकर पहुचे चोर एक ग्रामीण के कोठे का ताला तोड़ 15 बकरिया ले भागे। पीड़ित परिवार ने बकरी चोरों की गाड़ी का पीछा भी किया पर वे जंगल के रास्ते भाग निकले। इस वारदात से ग्रामीणों में आक्रोश और भय का माहौल है। पुलिस मॉमले की जांच कर रही है।
वारदात रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। बकरियों के चिल्लाने से बकरी पालक ग्राम निवासी जगदीश सिंह मरकाम और उनके परिवार वालो की नींद खुली और वे बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि चोर उनकी बकरियों को अपनी गाड़ी में लाद रहे थे। परिवारजनों ने शोर मचा ग्रामीणों को बुलाने की कोशिश की, लेकिन चोर गिरोह तेजी से बकरियों को लेकर फरार हो गया।
मरकाम परिवार ने बाइक से उनका पीछा भी किया। ग्रामीणों ने भी मदद की। लेकिन चोर गांव के पास के बनवार के जंगलों की ओर भाग गए। वकरदत की सूचना पर पहुची चैतमा चौकी पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी कर रही है।
बताया जा रहा कि पाली और इसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ सालों से बकरी चोर लगातार सक्रिय है। पहले भी कई बार इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी चोर गिरोह को पकड़ने में नाकाम रही है। इससे ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता बनी हुई है।

