
0 आखिर कहां जाए गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के घायल, बीमार
0 आदिवासी बाहुल्य इलाके के गरीबो के निशुल्क इलाज के लिए दी गई है जमीन

बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा विधायक की चेतावनी के बाद भी आयुष्मान भारत योजना के कार्ड से जरूरतमंदों का इलाज न करने से जनाक्रोश भड़कने लगा है। लोग खुलकर कह रहे कि जमीन सरकार की, योजना भारत सरकार की योजना के तहत इलाज का पैसा भी सरकार दे रही तो अपोलो प्रबंधन को दिक्कत क्या है। अपोलो को गरीबो और जरूरतमंदो का इलाज करना पड़ेगा।
सीजीडीएनए न्यूज़ की टीम ने मंगलवार को शहर के नागरिकों से चर्चा की कि आखिर शहर के गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के बीमार और हादसे में घायल लोग आखिर उपचार कराने कहा जाएं। क्योकि निजी अस्पतालों में इलाज बेहद ही महंगा हो गया है।
क्या कह रहे लोग…
सुरेश शुक्ला, अध्यक्ष जीएसटी बार एसोसिएशन बिलासपुर

