ब्रेकिंग

राजकिशोर नगर के बिल्डर के बेटे ने गोली मारकर आत्महत्या की, पुलिस कर रही मामले की जांच….




बिलासपुर,,,, राजकिशोर नगर स्टेट बैंक के पास सुबह करीब 11 बजे बिल्डर चित्र सेन ( चित्तू सेन ) के 21_ 22 वर्षीय पुत्र प्रिंशु सरकार ने घर में रखे बंदूक से अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली


बिल्डर के बेटे द्वारा आत्महत्या करने की खबर से आसपास के रहवासियों और उनसे जुड़े लोगों में खलबली मच गई, परिचित परिजन दरवाजे पर पहुंच गए सूचना पर सरकंडा टीआई नीलेश पांडे ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया


बताया जा रहा है! कि प्रिंशु सरकार पिछले 2 साल से मेडिकल में प्रवेश के लिए कोचिंग कर रहा था! आज सोमवार को ही मेडिकल प्रवेश के लिए वह भोपाल जाने वाला था! इससे करीब घंटा भर पहले ही ये घटना हो गई!
सरकंडा पुलिस का कहना है! कि अभी मामले की जांच की जा रही है! परिजनों के बयान लिए जा रहे है! कि आखिर प्रिंशु ने यह आत्मघाती कदम क्यों और किस वजह से उठाया…

बाइट,,, नीलेश पांडे सरकंडा प्रभारी

Author Profile

Santosh Shriwas