
बिलासपुर। वनवासी विकास समिति बिलासपुर द्वारा ” शनिवार को दयालबंद गुरुनानक स्कूल के महाराजा रणजीत सिंह सभागार में विकसित भारत में युवाओं की भूमिका” विषय पर युवाओं के बीच गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। समिति के संयोजक अनमोल झा, नगर अध्यक्ष आनन्द राव महाड़िक और नगर सचिव डॉ सुरेंद्र देवांगन ने प्रेस क्लब में पत्रकारों के समक्ष इस आयोजन की जानकारी साझा की।
संयोजक श्री झा ने बताया कि दोपहर 3 बजे से आयोजित इस आयोजन के मुख्यातिथि प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, विशिष्ट अतिथि नगर विधायक पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर होंगे।
जिसमें प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों के विद्वान भारत को विश्व पटल में विश्व गुरू बनने के लिए युवाओं की भूमिका तथा स्वामी विवेकानंद जी के भविष्य के भारत में युवाओं की भूमिका जैसे विषयों पर अपने विचार रखेंगे।
समिति के नगर अध्यक्ष आनंद राव महाड़िक ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को शासकीय सेवाओं के साथ-साथ रोजगार के विभिन्न कौशल को बढ़ाना है।

