
बिलासपुर,,, मोदी और साय सरकार के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर युवक, युवतियों ने शनिवार शाम ग़ांधी चौक पर प्रदर्शन और रैली कर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की मांग की, बेरोजगार युवक युवतियों ने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी की गारं टी ढूंढने आये है!

उन्होंने चुनाव के पहले 57 हजार शिक्षक भर्ती का वायदा किया था! जो 2 साल बाद भी पूरा नही किया, पिछले वर्ष विधानसभा सत्र 2024,2025 में भी 33 हजार शिक्षको की भर्ती का मामला भी लटक कर रह गया!
सरकार शिक्षक भर्ती करने के बजाय युक्ति युक्त करण के नाम पर 4077 स्कूलो को बंद कर चुकी है! विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र समिति के प्रमुख दुर्ग सांसद विजय भघेल कह रहे है! कि घोषणा ओषण क्या है!
ये सब चलते रहता है! जबकि भाजपा शाषित राज्यो मध्यप्रदेश, राजस्थान, में शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है! तो छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के साथ खुला अन्याय क्यों। इन बेरोजगारों ने गांधी चौक से लेकर शिव टॉकीज टैगोर चौक तक रैली निकालकर प्रदर्शन भी किया।
अमन यादव
पूर्व जिला अध्यक्ष डीएड बीएड संघ रायपुर
कामेश्वर कुमार यादव
प्रदेश अध्यक्ष कला संकाय प्रशिक्षित संघ

