
बिलासपुर। शहर के होटलों में रोज जुए की महफ़िल सज रही है। पुलिस हॉटल ईस्ट पार्क में छापा मार 11 जुआरियों से तीन लाख रुपए से अधिक की रकम बरामद करना बता रही है।
पुलिस को हॉटल ईस्ट पार्क में लाखों रुपये के जुआ फड़ की सूचना मिली।

सिविल लाइन पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए होटल के रूम में दबिश देकर वहॉ जुआ खेलते जुआरियों को धरदबोचा। पुलिस की माने तो जुआ फड़ से तीन लाख से अधिक की रकम जब्त की गई है।
ये जुआरी पकड़ाए
0 तेजश्वर वर्मा पिता रामाधार वर्मा उम्र 41 साल अशोक नगर सरकंडा
0किशोर कुमार पिता स्व वी दास 57 साल चकरभाठा बोदरी रायपुर रोड
0रमेश अग्रवाल पिता गोपाल अग्रवाल उम्र 68 साल साकेत अपार्टमेंट अग्रेसन चौक
0 सुनील कुमार पिता स्व. आर के अग्रवाल उम्र 57 साल चाटीडीह सरकडा
0 पारूल राय पिता आर के राय उम्र 38 साल 27 खोली
0हरवंश लाल पिता स्व. एमआर अजवानी उम्र 74 साल दयालबंद
0 शारदा मिश्रा पिता एस के मिश्रा उम्र 60 साल मंगला चौक
0 याशीर ईकबाल पिता कमलाउद्वीन उम्र 50 साल परिजात हाईट
0 केशव प्रसाद लहरे पिता रथराम उम्र 50 साल रामालाइफ सकरी
0 प्रशांत नारंग पिता स्व. मनोहर लाल उम्र 43 साल 27 खोली
0 राजेद्र कुमार पिता एम पी अग्रवाल उम्र 65 साल शुभम विहार
को पकड़कर थाने वैधानिक कार्रवाई की गई।

