ब्रेकिंग

न्यायधानी में पुलिस को खुली चुनौती दे रहे रीलबाज बदमाश, शोषल मीडिया में फिर एक युवक का हथियार लहरा हिस्ट्रीशीटर को मार डालने की धमकी देते वीडियो वायरल

0 दोनो हाथों में पिस्तौल लेकर कह रहा पुराणा रोल होगा हाथों में पिस्तौल होगा

0 चहिया रडारे पे आ जावा तू मार देब गोली छरिया जाबा तू

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर का हाल गैंगेस्टर फ़िल्म जैसा होते जा रहा। इन बदमाशो को न कानून का डर है न पुलिस का तभी तो सोशल मीडिया में रील बनाकर खुलेआम हथियार लहराते हुए एक हिस्ट्रीशीटर को जान से मारने की धमकी देता एक युवक नजर आ रहा है। इस वायरल वीडियो में नजर आने वाला युवक शिवम मिश्रा बताया जा रहा।

वायरल वीडियो में यह युवक डंके की चोट पर शहर के हिस्ट्रीशीटर मैडी को खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहा । इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर शहर की कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी है, यदि समय रहते ऐसे खुलेआम हथियार लहराते बदमाशो के दुस्साहस पर प्रभावी रोक नही लगाई गई तो यहाँ भी फिल्मों की तरह सड़को पर यूपी, बिहार की तरह मुम्बईय्या फिल्मों की तर्ज पर दनादन गोलियां चलने और गैंगवार की घटनाएं लाजमी है जिसे रोकना मुश्किल हो जाएगा।
क्योकि साफ दिख रहा कि पुलिस की लगातार कार्रवाई और हाईकोर्ट की फटकार के बाद भी न तो स्टंटबाजो पर कोई असर हो रहा और न ही आए दिन सोशल मीडिया में हथियार चमका दबंगई दिखाने वाला में…
ऐसा लग रहा कि धनाढ्य और बिगड़ैल नवाब पुलिस प्रशासन को इस तरह की चुनौती दे प्रयोग कर रहे कि होता कितना और क्या है…

चैतू बैशाखू से कड़ा उतरवाने से भला क्या होगा

      पिछले कुछ दिनों से पुलिस लोगो को पकड़ उनके हाथों से कड़ा निकलवा रही, दशहरे में दूसरे दिन माँ दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन झांकी के दौरान पकड़ पकड़ कर लोगो के हाथों से कड़ा उतरवा आधा बोरी कड़ा जब्त करना बताया… पर इन रील बाजो का क्या….

Author Profile

शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
शैलेन्द्र पाण्डेय / संपादक / मोबाइल नंबर : 7000256145
Latest entries