
बिलासपुर। वसन्त पंचमी के साथ ही शहर में होलिकोत्सव के फाग गीत का सिलसिला शुरू हो गया।
सोमवार को जूना बिलासपुर कतियापारा के डोंगाघाट भूमिनाथ महादेव मंदिर में जय अम्बे लहरी भजन मंडली ने
ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने सारा कैलाश मगन हो गया…
और मुखमुरली बजाए छोटे से श्याम कन्हैया जैसे भक्तिमय फाग गीत पर गायकों और वादकों ने ढोलक मंजीरे के साथ शानदार भजनमय फाग गीतों की प्रस्तुति दे सबको झूमने विवश कर दिया…

